Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न,बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे...

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम:  रतलाम जिले में आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर आयोजनों के संबंध में एक बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गणतंत्र दिवस आयोजन के संबंध में जिले के सभी स्थानों तथा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। बताया गया कि इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सुबह स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी आयोजित होगी। नगर निगम को इस दौरान रास्तों की साफ-सफाई, आवारा पशुओं के नियंत्रण, प्रभात फेरी के मार्ग पर भारी वाहनों को निषेध करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही नगर में महापुरुषों की प्रतिमाओं तथा यातायात रोटरी के रंगरोगन के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा। मुख्य समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, साफ-सफाई  इत्यादि हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।

मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आगामी 18 जनवरी तक थीम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए 20 जनवरी तक नाम अपर कलेक्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शासकीय विभागों द्वारा झांकी निर्माण के संबंध में कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। झांकियां कार्यक्रम पश्चात शहर के मुख्य मार्गो से भी गुजरेगी ताकि अधिकाधिक आमजन शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकें। अपर कलेक्टर को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

whatsapp group
Related news