Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

चित्र परिचय नवाबगंज भारत नेपाल सीमा पर एस एस बी के जवानों के द्वारा चेकिंग के बाद भी हो रही धल्लले से तस्करी

news-details

रिपोर्ट जमील अहमद, नवाबगंज ,बहराइच

नवाबगंज बहराइच सीमा पर लाख सतर्कता बरतने के बाद भी खाद और चाइनीज मटर की तस्करी का धंधा रुक नहीं रहा मालूम हो कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के लगभग 10 किलोमीटर सीमा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में पढ़ती है और इन्हीं रास्तों से नेपाल से भारी मात्रा में मटर व अन्य प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है वहीं भारतीय क्षेत्र से यूरिया खाद व डीएपी खाद की तस्करी की जाती है जो नेपाल में बढ़ी कीमतों में बेची जा रही है वहीं क्षेत्र के किसान खाद के लिए तरस रहे हैं जबकि भारत नेपाल सीमा के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी की  3 बीओपी चौकियां स्थापित है मलौना पुरवा , संतलिया, जानकी गांव में तथा जवानों की सतर्कता के बाद भी धड़ल्ले से तस्कर  अबदुल्लाह गंज जगंल के दुरगम रास्ते व राप्ती नदी के कछार से खाद व मटर की तस्करी कर रहे हैं बताया जाता है कि तस्करी करने वाले   कैरियर रात ढलते ही नेपाल से चाईनीज मटर पाकिस्तानी छुहारा, नेपाली मेघा श्री पान मसाला गुटखा, नेपाल में बनी सौंपी शराब, सफेद इलायची की भारी मात्रा में तस्करी कर भारतीए क्षेत्र में पहुचाते हैं वहीं भारत से खाद की तस्करी कर नेपाल ले जाते हैं तस्करी कर लाए जा रहे और भेजे जा रहे माल से कस्टम विभाग को प्रतिदिन लाखों रुपए का चूना लग रहा है 

 

whatsapp group
Related news