Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

पुलिस ने 10 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया जुआरियों से ₹48000 बरामद

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: रतलाम माणक चौक थाना पुलिस ने रविवार को दबिश देकर जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के पास 48 हजाऱ रुपए से अधिक की नगद राशि और ताश जब्त की गई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्कड़पीठा क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन पर दबिश दी और वहां जुआ खेल रहे 10 लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मौके से सौरभ, भावेश,महेश और विकास नामक युवक को 10,000 से अधिक की नगद राशि के साथ जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने यहीं से योगेश ,ऋषभ, रवि आकाश ,गौरव और राजेश नामक युवक को भी जुआ खेलते पकड़ा और उनसे 38 हजार से अधिक की नगद राशि जब्त की। पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

कार्रवाई में रहे यह शामिल

कार्रवाई में एएसआई एन एल बसेर, एएसआई आर.एस. दवार, प्रधान आरक्षक पप्पू वाघेला, आरक्षक नरेंद्र चावड़ा ,प्रवीण गर्ग, धीरज सोलंकी, रोशन और विजय थापा की भूमिका रही।

whatsapp group
Related news