Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

साल भर की कमाई बचाने किसान ने पहले खेला हाथी के साथ लुकाछिपी का खेल फिर ऐसा किया कि हाथी को ही वहां से भागना पड़ा-कैसे हाथी भागा और कैसे किसान को मिली जीत जानने के लिए पढ़ें-आज का दिन

news-details

निरंजन मोहन्ती नारायणपुर

नारायणपुर :- बादलखोल अभ्यारण्य के किनारे बसे गांवों में हाथियों का आंतक लगातार जारी है ,आये दिन क्षेत्र में हाथियों के द्वारा ग्रामीणों की आर्थिक क्षति हो रही है। हाथियों का दल बस्तियों में घुस कर ग्रामीणों के मकान तोड़ कर रखा धान एवम अन्य खाद्यान को नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग हाथियों के द्वारा हो रही हानि को रोकने में विफल साबित हो रही है, आजकल विभाग द्वारा रात को किसी भी प्रकार से न तो गस्ती की जा रही है और न ही हातियों का लोकेशन मुनादी कराकर ग्रामीणों को अवगत करा रही है।

 

      आज बीती रात नारायणपुर के चिटकवाइन में शिवचरण नायक पिता चुडू नायक अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहा था,आधी रात लगभग 12 बजे एक हाथी ने बाड़ी से घुसकर दीवाल ओर दरवाजा को तोड़ घर के अंदर प्रवेश कर बोरी में रखा धान को खाने लगा,जब घर तोड़ने की आवाज सुनते ही शिवचरण ने पत्नी को जगा कर पूछा गिरने का आवाज कैसे पत्नी कहा कि बारिश की वजह से दीवाल गिर रहा होगा,शिवचरण ने सोचा कि बिना बारिश से मजबूत दीवार कैसे गिर जाएगा,टार्च पकड़ कर जब बाहर निकला तो देखा हाथी दीवाल तोड़ कर धान को खा रहा है,साल भर की मेहनत को चट करते देख अकेला हिम्मत दिखाते हुए हाथी को भगाने का प्रयास करते रहा,हाथी जब शिवचरण को दौड़ाता था तो दीवाल के किनारे छुप जाता था,इस तरह शिवचरण ओर हाथी में लुका छिपी का खेल लगभग अनेकों बार चलता रहा,इतने में मुहल्ले वाले भी जाग गए औऱ मौके पर पहुंच कर हाथी को भगाया गया। साल भर की कमाई को पल भर में समाप्त होने के डर से किसान हिम्मत दिखाते रहा।

whatsapp group
Related news