slider
slider

नवाबगंज क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर एस एस बी ने दो सौ बोरी चाईनीज मटर बरामद कर तीन तस्करों को पकड़ कर क्षेत्रीय कस्टम विभाग के सुपुर्द किया

news-details

धीरेंद्र कुमार शर्मा

नवाबगंज,बहराइच  भारत नेपाल सीमा पर संतलिया बीओपी एस एस बी के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर बैदवरा गांव में छापेमारी कर नेपाल से लायी गई दो सौ बोरी चाईनीज मटर को बरामद किया है 

एस एस बी  बीओपी संतलिया के कंपनी कमांडर विपिन कुमार ने बताया कि अनजान  व्यक्ति  द्वारा सूचना दिया गई कि बड़ी मात्रा में नेपाली साबूत मटर तस्करी कर नेपाल से भारत के सीमा वरती गांव  बैदौरा गांव के शंकर लाल वर्मा तथा आसपास के और गांव में रखा गया है जिसको ले जाने के लिए एक एलपी ट्रक भी वहां खड़ा है यह ट्रक सामान को लेकर 11:00 बजे रात से रात 3:00 बजे के बीच बहराइच पहुंचाया जाएगा जिस पर कंपनी कमांडर विपिन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष नाका पार्टी का गठन किया गया तथा इस ना का पार्टी के जवानों ने रात को छापेमारी कर तस्करी वाला सामान सहित ट्रक को पकड़ने में सफल हुई  जिसमें 200 बोरी मटर तथा उसके ऊपर पचासी बोरा धान लदा हुआ था पकड़ कर क्षेत्रीय कस्टम विभाग नानपारा के सुपुर्द बताया जाता है कि पकडी़ गई मटर की  कीमत बाजार में लगभग ₹1000000 है पकड़े गए ट्रक का नंबर यूपी 46 टी 1032 चालक जयराजसिंह कैरिंग करने वाले तस्कर राजकरण पुत्र ज्वाला भार्गव निवासी सिरसिया थाना नवाबगंज तथा शकंर लाल वरमा निवासी बैदरा थाना नवाबगंज को नानपारा कस्टम के हवाले कर दिया।है

whatsapp group
Related news