slider
slider

राजनांदगांव: कबाड़ से जुगाड़’ विषय पर छात्रों ने बनाए विज्ञान-मॉडल, ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन छुरिया में सम्पन्न...

news-details

छुरिया में संपन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय विज्ञान, गणित कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम

राजनांदगांव-विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन छुरिया ब्लॉक में विगत सप्ताह 23/12/2019 दिन- सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमे ब्लॉक स्तरीय विज्ञान, गणित कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजित की गई। इस बार कबाड़ की जुगाड़ के माध्यम से लर्निंग आउटक्रम को ध्यान में रखते हुए शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण करने का निर्देश राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने दिए थे। उत्कृष्ट मॉडलों को ब्लॉक, जिला स्तर एवं राज्य स्तर से अन्य राज्यों के लिए चयन किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के 19 संकुलों के प्रथम व द्वितीय आये प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिधि शासकीय उच्च माध्य विद्यालय छुरिया के प्राचार्य श्री एच के खिलाडी व शासकीय उच्च माध्य विद्यालय गैंदाटोला के प्राचार्य श्री वी.के.मंडलोई ,विशिष्ट अतिथि श्री साहू जी थे। उक्त कार्यक्रम विकासखंड शिक्षाअधिकारी श्रीलाल जी द्विवेदी के मार्गदर्शन व विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री संतोष पांडे जी निर्देशन में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में संकुल केंद्र  कुमर्दा के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व संकुल केंद्र उमरवाही के प्रतिभागियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्ञान प्रदर्शनी में संकुल केंद्र तेलीनबांधा प्रथम व संकुल केन्द्र छुरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । आभार प्रदर्शन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भावना यदु ने की। इस कार्यक्रम में पूजा गुप्ता व 19 संकुलों के सभी संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

 

whatsapp group
Related news