Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

मुलभुत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था,स्वच्छता,सौंदर्यीकरण व विकास के नए आयाम गढ़ने की रणनीति के साथ अध्यक्ष उपाध्यक्ष करेंगे कुनकुरी नगरपंचायत में काम का शुरुवात

news-details

 

कुनकुरी-नगरीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अध्यक्ष अजेम टोप्पो व उपाध्यक्ष जगदीश आपट  ने आज का दिन वेब न्यूज़ पोर्टल के साथ नगर के विकास की बातें साझा की है,जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने नगर में विकास के नए आयाम गढ़ने की रणनीति विधायक यूडी मिंज के मार्गदर्शन में तैयार करने की बात कही है।चर्चा के दौरान दोनों नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने एक स्वर पर नगर का स्वरूप बदल कर विकसित व सौन्दर्य से परिपूर्ण मॉडल नगरपंचायत बनाने का बात कहा है।

ज्ञात हो की सोमवार को नगरपंचायत में पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन मतदान के माध्यम से किया गया,जिसमें अध्यक्ष अजेम टोप्पो तथा उपाध्यक्ष जगदीश आपट निर्वाचित हुवे,नव निर्वाचित दोनों जनप्रतिनिधियों ने जीत के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हो आज का दिन वेब न्यूज़ पोर्टल से एक्सक्लूसिव चर्चा किया है,इस चर्चा में अध्यक्ष अजेम टोप्पो ने नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि नगर में मुलभुल सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करना उनका प्रथम कर्तव्य होगा,नगरवासियों ने जिस उम्मीद व भरोसे से उन्हें एक जिम्मेदारी भरे पद पर बैठाया है उस पद पर बैठ कर वे पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करेंगी। चर्चा के दौरान उपाध्यक्ष जगदीश आपट ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोषा कर उन्हें चुना है जनता के भरोसे पर वे कायम रहेंगे और उनके उम्मीद के मुताबिक सकारात्मक सोच व रणनीति के साथ नगर के स्वरूप को बदलने में जुटेंगे।श्री आपट ने कहा कि नगर में अभी मुलभुत सुविधा जैसे नालियों का सफाई,सड़कों को साफ सुथरा रखने व समय पर मरम्मत कराने,पेयजल की व्यवस्था,सामूहिक शौचालय की उचित व्यवस्था के साथ साथ नगर के विकास के लिए आवश्यक निर्माण कार्य व बिजली खम्बो को लगाने जैसे कार्य प्राथमिकता से किये जायेंगे।अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ने एक स्वर में कहा कि सभी धर्म,जाती व समुदाय को एक नजर व एक समान समझ बिना भेदभाव से कार्य करने का संकल्प हमने लिया है,कार्यभार ग्रहण करने के बाद बदले की राजनीति किये बगैर सभी दल के पार्षदों से सामंजस्य बैठा नगर के स्वरूप को बदलने का प्रस्ताव मंगाया जायेगा ताकि एक विकसित व मॉडल नगरपंचायत का निर्माण किया जा सके।नगर के विकास के लिए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से आपसी तालमेल बना नगर को स्वच्छ रखने व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का रणनीति तैयार किया जा रहा है,नगर में होने वाले सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होंगे इस बात का विशेष ध्यान दिया जायेगा।नगर को एक मॉडल नगरपंचायत बनाने में पूरी रणनीति विधायक यूडी मिंज व पार्टी के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में तैयार करेंगे। नगर में मुख्य रूप से हनुमान टेकरी का सौंदर्यीकरण,स्टॉप डेम का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण,अस्पताल का उन्नयन,बस स्टैंड में नए काम्प्लेक्स का निर्माण,खेल मैदान का उन्नयन,नगर में हाई माश्क लाइट का उन्नयन,खेल एकेडमी का उन्नयन,नालियों की समुचित व्यवस्था व गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पर ध्यान देने का कार्ययोजना फिल्हाल एजेंडा में प्रमुख रूप से शामिल है।

whatsapp group
Related news