Updates
  1. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  2. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  3. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  4. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
  5. अनोज गुप्ता हुवे कांग्रेस में शामिल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कराया कांग्रेस प्रवेश,कांग्रेस में घर वापसी कर अनोज ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो किया कांग्रेस प्रवेश
slider
slider

रतलाम:शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डींग) स्पर्धा 20919 में प्रथम पुरस्कार (मिस्टर रतलाम) जीतने पर कुलदीप पटवान का सम्मान किया गया

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: साईं युवा संघ रतलाम द्वारा रतलाम महापौर ट्रॉफी शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डींग) स्पर्धा 20919 में प्रथम पुरस्कार (मिस्टर रतलाम) जीतने पर कुलदीप पटवान का सम्मान किया गया ।संघ के अध्यक्ष राजेश प्रजापत ने बताया कि नीमचौक स्थित फिटनेस गैरेज (जिम) में आयोजित कार्यक्रम में संघ पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मि. रतलाम कुुलदीप पटवान का साफा बांधकर शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

संघ के अध्यक्ष राजेश प्रजापत सम्मान करते हुए, यह थे मौजूद...

इस अवसर पर रामचन्द्र धाकड़, चन्द्रशेखर लश्करी, मनोज शर्मा, शांतु गवली, रमेश शर्मा, अमरसिंह शेखावत, जुगल पंड्या, गोपाल चंदवाडिय़ा, कैलाश शर्मा (दाऊ), गेंदालाल शर्मा, योगेश डामर, हेमंत अजमेरा, ओमजी टेलर, गोविन्द प्रजापत, मणिलाल कसारा, एडव्होकेट विनोद कटारिया, अर्पित, यशवंत, अभिषेक आदि उपस्थित थे। संचालन जुगल पंड्या ने किया। आभार शांतु गवली ने माना ।

whatsapp group
Related news