Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

रतलाम: आज का दिन न्यूज़ पोर्टल के खबर का असर ...रतलाम में बीपीएल परिवारों का सत्यापन में डिपोल होने पर कलेक्टर रुचिका चौहान सख्त हुई..

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज रतलाम:  तत्काल बैठक लेकर शीघ्र काम करने की दी दलों को नसीहत दलों में ऐसे भी कर्मचारी जिनको नहीं आता काम  कई कर्मचारियों ने करवाई ड्यूटी निरस्त,, रतलाम में बीपीएल परिवारों का सत्यापन में डिपोल होने पर कलेक्टर रुचिका चौहान सख्त हो गई और तत्काल बैठक लेकर दलों को नसीहत दे डाली कि शीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण करें अन्यथा जिम्मेदारों पर कड़ी करवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने बैठक में दलों के लोगों से चर्चा में पता चला कि दलों में ऐसे कर्मचारी भी हैं जिन्हें काम करना नहीं आता। मोबाइल चलाना नहीं आता। मोबाइल नहीं है, उन्हें फटकार लगाकर तत्काल प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई। कई लोगों ने बताया कि हमें सही पते का पता नहीं मिल रहा है।

लटकी उन पर कार्रवाई की तलवार

कलेक्टर ने सख्ती से निर्देशित किया कि यदि समय सीमा में कार्य पूरा नहीं किया गया तो संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं सुपरवाइजर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तलवार भी कलेक्टर ने लटका दी है। जिला खाद्य अधिकारी विवेक सक्सेना भी मौजूद थे।

दलों के लोगों के ऐप मोबाइल में ऐप ही नहीं

मजेदार बात तो यह है कि दोनों में तैनात लोगों के मोबाइल में वह एक ही नहीं थी जिसके माध्यम से उन्हें सत्यापन कार्य करना है। इतनी लापरवाही के चलते सत्यापन कार्य कैसे समय पर पूर्ण होगा।

गंभीर लापरवाही पर अब गया ध्यान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई कर्मचारियों ने तो सत्यापन कार्य से ड्यूटी निरस्त कर वाली और दूसरों को सत्यापन का कार्य सौंप दिया गया जिन्हें कभी प्रशिक्षण ही नहीं दिया गया था इतनी गंभीर लापरवाही सत्यापन कार्य में महीने भर से चल रही है।

लापरवाही के मुद्दे को “आज का दिन न्यूज पोर्टल” ने उठाया था प्रमुखता से

इस पर कलेक्टर का ध्यान अब गया जबकि “शहर में एक वार्ड के चार नाम, निवासियों को भी नहीं पता क्या है वार्ड का नाम” शीर्षक से 13 दिसंबर को खबर प्रकाशित की थी। सत्यापन कार्य में लापरवाही के मुद्दे को “आज का दिन” ने प्रमुखता से उठाया था।

whatsapp group
Related news