Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

आखिरकार मामूली विवाद में पत्नी को पति ने कर दिया आग के हवाले,,,,और उससे भी गजब यहाँ के ग्रामीण जो न आग बुझाया और न ही उपचार के लिए पीड़िता को पहुंचाए अस्पताल,मुखदर्शक बन देखते रहे सारा तमाशा नि

news-details

आखिरकार मामूली विवाद में पत्नी को पति ने कर दिया आग के हवाले,,,,और उससे भी गजब यहाँ के ग्रामीण जो न आग बुझाया और न ही उपचार के लिए  पीड़िता को पहुंचाए अस्पताल,मुखदर्शक बन देखते रहे सारा तमाशा


निरंजन मोहंती(प्रतिनिधि)

नारायणपुर-मामूली विवाद में पति ने पत्नी को आग के हवाले कर दिया और इस घटना में मदद करने के बजाय ग्रामीण मुखदर्शक बन तमाशा देखते रहने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है,घटना नारायणपुर थाना के ग्राम गोरिया का है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की दरमियानी रात्रि की है,जब नारायणपुर के ग्राम गोरिया निवासी नंदकुमार व दुर्पति बाई के मध्य रात्रि में आग तापते हुवे मामूली बात को लेकर विवाद हो गया,इस विवाद के दौरान आक्रोशित पति ने अपनी पत्नी के ऊपर आग ताप रहे जलाउ लकड़ी से हमला कर पत्नी को आग के हवाले कर दिया।जिसके बाद आग में झुलस रही महिला बचाव के लिए ग्रामीणों से गुहार लगाती रही लेकिन ग्रामीण मदद के बजाय सारा तमाशा खड़े होकर देखते रही,तभी पीड़िता आग से लिपटी हुवी पड़ोस के लक्ष्मण के घर पहुंची जहां काफी प्रयत्न के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पीड़िता काफी मात्रा में जल चुकी थी,इस दर्दनाक घटना में एक बात यह भी सामने आयी की लोग सिर्फ इस बात के कारण पीड़िता की मदद नहीं किये की मामले में कौन पड़े और मामले को देखते रहे।इस घटना में लक्ष्मण के द्वारा पीड़िता की माँ को ग्राम करडेगा में फोन पर घटना का सुचना दिया,जो किराए के वाहन से देर रात्रि 3 बजे ग्राम गोरिया पहुंची और उसके बाद पीड़िता को लेकर कुनकुरी के अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल की है।जहाँ प्राथमिकी उपचार के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान ले लिया है,बयान के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है

whatsapp group
Related news