Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

बस्तर : डोंगरीगुड़ा में अवैध कब्जा जमीन को ग्राम सभा ने शून्य घोषित किया

news-details

सुधीर कुमार चौहान

बस्तर - जनपद पंचायत' तोकापाल के ग्राम पंचायत डोंगरीगुड़ा में पारंपरिक ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम सभा का अध्यक्ष काना मौर्य के अध्यक्षता में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया । डोंगरीगुड़ा के परंपरा का जंगल को अवैध तरीके से जो पट्टा आवंटन किया गया था । उसे ग्राम सभा के माध्यम से निरस्त किया गया ।डोंगरीगुड़ा में बाहरी व्यक्तियों को पट्टा आवंटन किया गया था, जिसको ग्राम सभा डोगरीगुड़ा के द्वारा पेसा एक्ट 1996 पंचायती राज अधिनियम 1993 ग (1) के तहत पारंपरिक ग्राम सभा में अवैध एवं शून्य घोषित किया गया । जो परंपरागत निवासियों जो ऐसे गांव में पीढ़ियों से निवास कर रहे हैं ,किंतु उनके अधिकार पर अभिलिखित नहीं किया गया है ,उनको भूमि पर अधिभोगित को मान्यता देने और निहित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सभा का अध्यक्ष कान्हा मौर्य, जयदेवपटेल, साधु कोटवार,  गांव के मुखिया महेश मौर्य, रूद्र मौर्य, सुनादर बघेल, धनसाय पुजारी ,पातर मौर्य,शंकरकशयप आदि गांव के प्रमुख एवं बुद्धिमान लोग उपस्थित थे ।

whatsapp group
Related news