Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

यहाँ जब मंत्री अमरजीत भगत सहित स्थानीय विधायक व जिलाध्यक्ष भी उतरे चुनावी मैदान में,,,और मतदाताओं में विश्वास दिलाने दिखाये पूरा दमखम

news-details

 

कुनकुरी- छत्तीसगढ़ राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत दो दिवसीय प्रवास पर जशपुर जिला में हैं,इन दो दिनों में न सिर्फ वे यहाँ बागियों को वापस पार्टी के पक्ष में लाकर चमत्कार करने वाले है बल्कि मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ाने में पूरा ताकत झोंकेंगे।

ज्ञात हो की अपने मधुरवाणी,कुशल राजनीतिज्ञ छवि ,मिलनसार व ईमानदार व्यक्तित्व के कारण राज्य भर में विशेष पहचान बना चुके खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मंगलवार की सुबह कुनकुरी में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आये,इस दौरान न सिर्फ इनके द्वारा कांग्रेस के एक साल का विकास का गाथा बताया गया बल्कि लोगों को विकास के लिए क्यों कांग्रेस ही जरुरी है इस बात को भी समझाते हुवे वार्डों में अधिकृत प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने का भी अपील किया।आपको बता दें कि इससे पूर्व मंगलवार की सुबह 7 बजे मंत्री महोदय अपने चिर परिचित अंदाज में सिर्फ दो समर्थकों के साथ अचानक बस स्टैंड चाय पीने निकले जहाँ देखते ही देखते लोगों के बीच मंत्री जी की चौपाल लग गयी इस दौरान लोगों से स्थानीय मुद्दों सहित सरकार के कार्यकाल की भी चर्चा जोरों से हुवी और हंसी ठहाकों के बीच गपशप ख़त्म होने के बाद मंत्री जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी गज्जू जैन के निवास पहुंचे जहां भेंट मुलाक़ात के बाद गोपाल धर्मशाला में सभी प्रत्यासियों से व कार्यकर्ताओं से 20 मिनट के मुलाक़ात के दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी बताये और कांग्रेस को मजबूती से जीत के लिए कार्य करने रिचार्ज भी किये।जिसके बाद कांग्रेस प्रत्यासियों के पक्ष में मतदान की अपील के लिए नगर के वार्डों पर भ्रमण में निकल पड़े,जनसंपर्क के दौरान लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास जगाने मंत्री महोदय के साथ स्थानीय विधायक यूडी मिंज,जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल,मुरारी अग्रवाल,रणजीत यादव सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

प्रखर वक्ता हंसराज अग्रवाल का विधायक ने नगर में किया मांग कहा इनकी जरूरत है नगर में....21 तक....

प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत कुनकुरी के नगर के कई वार्डों में जन संपर्क कर लोगों से मुलाकात की इस अवसर पर विधायक युडी मिंज जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल समेत दिग्गज नेता गण मौजूद थे। इसी बीच हंसराज अग्रवाल ने उनके जोशीला आवाज से जगह जगह भाषण और नारेबाजी की इसको देखते हुए विधायक युडी मिंज प्रभारी मंत्री से कई बार हंसराज अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा मंत्री जी हंसराज अग्रवाल को पूरे चुनाव तक कुनकुरी की जिम्मेदारी दिजीये इनकी जरूरत है उन्होंने कहा इनके आवाज में जादू है फिर क्या था प्रभारी मंत्री हंसराज अग्रवाल को बुलाये और कहा भाई आपको 21 तक कुनकुरी में विधायक जी का साथ देना है और इन नेताओं के बीच खूब हुई हंसी ठिठोली। जाहिर है हंसराज अग्रवाल जिले के प्रखर वक्ता में से एक हैं जिनकी मांग पत्थलगांव में भी हो रही है।।

whatsapp group
Related news