Updates
  1. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक..
  2. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  3. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  4. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  5. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
slider
slider

चिरमिरी: सरगुजा विश्विद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में के. बी. पटेल कालेज का परिणाम शत प्रतिशत

news-details

संस्था के डायरेक्टर चंद्रकांत पटेल ने दूरभाष से छात्राओं को दी बधाई

"अफ़सर अली"

बी एड प्रथम वर्ष में शिखा पाठक 83%, अनमिका विश्वकर्मा 82•88%, राजदा बानो 82•88%, प्रिया अग्रवाल 82•67% एवं बी एड द्रितीय वर्ष मेंश्रीकांती 85.3%,जास्मीन नाज 85 %, संगीता 84.9% अंक प्राप्त कर क्षेत्र को किया गौरान्वित

शिखा पाठक
83%
प्रथम स्थान
बी एड प्रथम वर्ष

चिरमिरी: सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा घोषित वर्ष 2018-19 के परीक्षा परिणाम में के. बी. पटेल बी एड कालेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा हैं।

राजदा बानो
82•88%
द्रितीय स्थान
बी एड प्रथम वर्ष

महाविद्यालय परिवार ने समस्त छात्रध्यापक/ छात्रध्यापिकाओ को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।ज्ञात हो कि समय समय पर डायरेक्टर मार्ग दर्शन विद्यार्थीयो को देते रहे है जिसके कारण कालेज में शिक्षा का माहौल हमेशा बना रहता है।

अनमिका विश्वकर्मा
82•88%
द्रितीय स्थान
बी एड प्रथम वर्ष

के. बी. पटेल कालेज की इस अभूतपूर्व सफलता के लिए संस्था के चेयरमैन श्री चंदकांत पटेल ने दुरभाष से हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि एक अच्छे शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं वे अपने ज्ञान रूपी सागर से अबोध बालक में जाने डाल देते हैं।

प्रिया अग्रवाल
82•67%
तीसरा स्थान
बी एड प्रथम वर्ष

महाविद्यालय स्तर पर प्रवीण सूची में बी एड प्रथम वर्ष में शिखा पाठक 83%, अनामिका विश्वकर्मा 82•88%, राजदा बानो 82•88%, प्रिया अग्रवाल 82•67% रहा हैं वहीं बी एड द्रितीय वर्ष में श्रीकांती 85.3%, जास्मीन नाज85 %, संगीता 84.9% रहा हैं।

श्रीकांती
85.3%,
प्रथम स्थान
बी एड द्रितीय वर्ष

कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक ने भी इस सफलता के लिए कालेज के सभी विद्यार्थी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। वही टीचर नरेन्द्र श्रीवास्तव , कंचन लता तिर्की, कविता तिर्की के साथ समस्त स्टाफ को भी बधाई दी।

जास्मीन नाज
85 %
द्रितीय स्थान
बी एड द्रितीय वर्ष

संगीता
84.9%
तीसरा स्थान
बी एड द्रितीय वर्ष

whatsapp group
Related news