Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

जशपुर-फरसाबहार: संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संकुल केन्द्र सहसपुर में मनाया गया..

news-details

"राजकुमार कण्डरा"

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संकुल केन्द्र सहसपुर ,वि खण्ड फरसाबहार,जिला जशपुर में नव प्रवेशी बच्चों के यादगार स्वागत के साथ ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भारी संख्या में उपस्थित पालकों, संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ,प्रधान पाठकों, प्राचार्य ,सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जी एस मुंगेल एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री बरसाय पैकरा जी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सी एस ध्रुव एवं खंड श्रोत समन्वयक श्री उदित राम चौहान जी की उपस्थिति में गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया गया ।
विद्या दायिनी माता सरस्वती का पूजन उपसरपंच ग्राम पंचायत सहसपुर श्री गोरखनाथ साय जी, प्राचार्य श्री सीआर भगत जी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री मुंगेल जी के कर कमलों से कर ,कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
संकुल के शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं नवप्रवेशी बच्चों व अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। बच्चों को लोरी चंदन टीका लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, इस अवसर पर कक्षा पहली कक्षा छठवीं एवं कक्षा 9वी के बच्चों को चिन्ह अंकित कर पात्रता अनुसार निशुल्क पुस्तकें गणवेश एवं साइकिल का वितरण अतिथियों के कर कमलों से किया गया
प्राथमिक एवं माध्यमिक खंड के बच्चों द्वारा किया गया सामूहिक नृत्य उत्सव में चार चांद लगा दिया श्रीमती धारा मनी भगत सहायक शिक्षक श्रीमती फुल केरिया कुजूर एवं श्रीमती आंजेला कुजूर सहायक शिक्षक एलबी द्वारा भी प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया, संकुल शैक्षिक समन्वयक टी०केरकेट्टा द्वारा "सहभागिता के मूल मंत्र को जन-जन जब अपनाता है ,धीरे-धीरे गांव हमारा आगे बढ़ता जाता है "प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया।
मंचस्थ अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शत-प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश एवं ठहराव पर विशेष ध्यान देने की बात कही।इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी बच्चों व पालकों को दी गई।
स्कूल आ पढ़ेबर,जिनगी ला गाढ़ेबर"।"शिक्षा ही वह मूल मंत्र है, सबको राह दिखाता है", मय वातावरण बन गया ।कार्यक्रम का आयोजन संकुल प्रभारी श्री दिनेश कुमार नायक ,संकुल समन्वयक टी०केरकेट्टा के मार्गदर्शन में किया गया ।श्रीमती सरोजनी केरकेट्टा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सहस पुर एवं श्री विजय पैकरा माध्यमिक शाला सहसपुर का विशेष सहयोग रहा। माइक संचालन श्री दैतारी राम यादव शिक्षक एलबी एवं श्री ईश्वर दत्त मिंज व्याख्याता एल बी द्वारा किया गया ।अंत में आभार प्रदर्शन के साथ ही आज के कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई इस अवसर पर सबके लिए भोज की भी व्यवस्था थी।

whatsapp group
Related news