Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रतियोगिता प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,,,,,संकुल बगीचा के छात्र छात्राएं ने मारी बाजी।

news-details

निरंजन मोहन्ती नारायणपुर

नारायणपुर - बगीचा विकासखंड के शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रारंभिक कक्षाओं के लिए स्वीकृत गतिविधियों का क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद कुमार सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी बगीचा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात कबाड़ से जुगाड़ के तहत बनाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया प्रदर्शनी के कुल 25 स्टाल लगाए गए थे कमल नारायण सिंह प्रधान पाठक कोपा एवं शशि किरण कश्यप कन्या प्राथमिक शाला बगडोल के द्वारा बनाए गए उपकरण को देखकर बहुत खुश हुए गणित विज्ञान विषयों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 15 संकुल के 75 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कई रावण के प्रश्न उत्तर के बाद संकुल केंद्र बगीचा के छात्र छात्राएं प्रथम संकुल केंद्र करिया के छात्र-छात्राएं द्वितीय एवं संकुल केंद्र रोने के छात्र-छात्राएं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

 

             कार्यक्रम की रूपरेखा और शासन के द्वारा दिए गए निर्देश का विस्तृत रूपरेखा बी आर बिरला बीआरसी के द्वारा बताया गया मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए विनोद कुमार सिंह जनपद सीईओ बगीचा ने कहा मेरे द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी कबाड़ से जुगाड़ को अवलोकन करने का और उनके प्रस्तुति देखने के बाद प्रमाणित होता है कि हमारे शिक्षक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जबकि आम धारणा यह है कि शिक्षक अपने पैसा के प्रति कम ध्यान देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है उपस्थित छात्र-छात्राओं को भी सीख देते हुए बताया कि यदि आपको आगे बढ़ना है तो माता पिता गुरु का बात अवश्य मानते हुए सम्मान दें इस प्रतियोगिता में विजय छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देते हुए सभी को सपहार कराया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलिप टोप्पो सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एसआर बदला बी आर सी एस के अमृत लेखापाल बनारस यादव विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी मनीर उद्दीन चिश्ती प्रतियोगिता प्रभारी पिंटू कुजूर गणित विज्ञान का जनक प्रभारी ममता शर्मा तिलक राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा

whatsapp group
Related news