Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

कोरबा में एक नारी निरीह थी उस पर सरे राह हँसिये से वार हो रहे थे “क़ानून व्यवस्था की विफलता पर सवाल तो उठते ही हैं..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

निरीह नारी की व्यथाओं पर जब देश उबाल पर है तब छत्तीसगढ़ के कोरबा में जो सरे राह हुआ वह दर्दनाक है पर,यह हादसा नहीं एक पिशाच की हरकत थी उसके जुर्म पर लोग विडियो बनाते रहे कोई पीड़िता की गुहार सुन कर उसे बचाने के लिये आगे नहीं आया क्योंकि नारी की व्यथा सोशल मीडिया में वायरल होकर सनसनी पैदा करती है यह मौजूदा दौर का सामाजिक सरोकार है..,

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी इंद्रपाल नामक व्यक्ति ने दो माह पहले इसी महिला के नहाते हुए विडियो बना लिया था जिस पर पुलिस मे रिपोर्ट लिखाई गई आरोपी जेल गया दो महीने बाद वह छूट कर बाहर आया और पीड़िता पर हँसिये से प्राणघातक हमला कर दिया पड़ोसियों का कहना है कि घटना के दौरान पुलिस का ख़ौफ़ आरोपी के मन में नहीं था वह बे ख़ौफ़ था..,

गर,अपराधी बे ख़ौफ़ हुए तो सत्ता जनता से दूर हो जाती है उसकी तमाम उपलब्धियाँ गौण मान ली जाती हैं इसका ध्यान सरकार को रखना चाहिये तो ही सत्ता जन सरोकार के क़रीब आ सकती है..,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में एक लीडरशीप समिट को संबोधित करते हुए कहा है कि बुद्ध,महावीर,गांधी और नानक के देश में लोग डर कर रह रहे हैं यह अच्छा नहीं है..,

ऐसे में यह ज़रूरी है कि पुलिस लोगों के प्रति जवाबदेह बने अपराधियों के हौसले पस्त करे और मुख्य मंत्री की भावनाओं का सम्मान करते हुए कोरबा जैसी वारदातों की संभावनाओं पर अंकुश लगाये..,निरीह नारी पर लिखना होगा कि-

घूँघट में सिमटी

हुई वह जो नारी

है,लज्जा से सजी

हुई कोमल पंखुड़ी

है,वह मानो पुष्पन

से लदा हुआ कोई

पेड़ है वह अनेक

किरदार है,फ़सलों

सा फ़ासला तय 

करता दूर तक

फैला ख़ुशियों

को बाँटता 

अप्रतिम सौंदर्य 

सा नज़ारा है

फिर,नारी निरीह

है हँसिये से कटती

फ़सल की बाली

है,हँसिये से कटती

नारी है..,

whatsapp group
Related news