Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

तनाव दूर करने एवं आत्महत्या के रोकथाम हेतु हुआ कार्यशाला का आयोजन

news-details

जिला चिकित्सालय में स्पर्श क्लिनिक के माध्यम से मानसिक रोगियों का उपचार व परामर्श दिया जा रहा निःशुल्क

शमरोज खान सूरजपुर जिला

सूरजपुर 07 दिसम्बर 2019/ आज 07 दिसम्बर 19 को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल शिवप्रसाद नगर में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् तनाव दूर करने एवं आत्महत्या के रोकथाम की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पैकरा जो कि छप्डभ्।छै बेंगलुरु से इस विषय में विशेष रूप से प्रशिक्षित है। डाॅ0 राजेश पैकरा द्वारा मानसिक रोग की पहचान करने एवं उन्हें उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी स्कूली बच्चों को दी गई तथा बताया गया कि जिला अस्पताल में स्पर्श क्लिनिक प्रतिदिन लगती है। जिसमें मरीजों को उपचारित करते हुए काउंसलिंग दी जाती है तथा आवश्यकता वाले मरीजों को उच्च संस्थानों में रिफर भी किए जाते हैं। इसी तरह मानसिक तनाव को कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियां विद्यार्थियों से कराया गया इसके साथ ही पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी योगाचार्य राम  प्रताप राजवाड़े, योग शिक्षक श्रीमती काजल साहू एवं विवेक कुमार पैकरा द्वारा विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराकर शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग की आवश्यकता पर जोर दिया गया। आज आधुनिक विज्ञान में चिकित्सा के साथ योग भी एक साधन है जो मन मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जीवन शैली में योग को नियमित करना चाहिए। वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती नशा और मानसिक रोग की है जिसमें आज युवा अधिक व्यसन तम्बाकू से बने उत्पादों बीड़ी, सिगरेट व गुड़ाखू के रूप में सेवन करने से मानसिक रोगी हो रहे हैं। मानसिक रोगियों का उपचार व परामर्श जिला चिकित्सालय सूरजपुर में स्पर्श क्लिनिक के माध्यम से निःशुल्क प्रदान की जाती है। विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थी व शिक्षक बहुत ही हर्षित व भविष्य में और भी इस तरह कार्यक्रम कराने की इच्छा व्यक्त किए।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्राचार्य अजय द्विवेदी, पी0आर0 तोमर, राम नंदे, डॉ. श्लोक नायक, आरिफ अंसारी, महेंद्र साहू, अमित चैरसिया, सरपंच रंजीत सिंह, शिवदयाल साहू, श्रीमती ब्रीज बाला, रीता साहू ,अंजली कुशवाहा, ममता चैधरी एवं अन्य स्कूल के स्टॉप एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

whatsapp group
Related news