Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर युवा छात्रों को नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना से जोड़ने आयोजित हुआ कार्यक्रम

news-details

गौशाला की सफाई और बाड़ी के कार्यो में सहभागी बन स्वयं सेवक छात्र समझ रहे योजना की संकल्पना

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 06 दिसम्बर 2019/शासन की महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, धुरूवा और बाड़ी में जनसहभागीता के मद्देनजर युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ने कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर जिले पर विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। एक ओर जहाॅ प्रशासन के सहयोग से छात्र गौठानों का भ्रमण कर नरवा, गरूवा घुरूवा और बाड़ी की संकल्पना को समझ रहे हैं वहीं स्थानीय स्तर पर छात्रों को बाड़ी का रखरखाव, गौशाला में पशुओं का संरक्षण व अन्य कार्यो में सहभागी बना उनमें छत्तीसगढ़ की इन चारों चिन्हारी के प्रति जागरूकता लाई जा रहीं है।

इसी क्रम में राष्ट्रीयसेवा योजना ईकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के छात्र स्वयं सेवकों द्वारा शासन के कार्यक्रम नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी के अंतर्गत 05 दिसम्बर 2019 को गायत्री शक्ति पीठ सूरजपुर में परियोजना कार्य किया गया। इसमें संस्था के 55 स्वयं सेवक छात्रों ने भाग लिया जिन्होंने गायत्री शक्ति पीठ के प्रांगण की सफाई, बाड़ी की सफाई, गाजर घास का उन्मुलन, बाड़ी में लगे विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधों के आसपास की सफाई व उनका गुड़ाई कर गोबर खाद डालकर पानी का सींचाई किया गया। गायत्री शक्ति पीठ में बने गौषाला के आसपास की भी साफ-सफाई की। परियोजना कार्य उपरान्त स्वयं सेवकों को नषा मुक्ति अभियान के तहत उन्हें नषा न करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस कार्य में गायत्री शक्ति पीठ की ओर से षिव शंकर कुषवाहा, भोला प्रसाद अग्रवाल, शोभनाथ कुषवाहा, अवधेष गोयल, पवन कुमार गर्ग, अमरदीप गुप्ता श्रीमती मानती कुषवाहा आदि का विषेष सहयोग प्राप्त हुआ। विद्यालय की ओर से इस कार्य का संचालन श्री आर0डी0 सिंह, व्याख्याता, कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाष राजवाड़े सुनील दत्त तिवारी, संतोष कुमार सिन्हा ने किया। इस कार्य में एन0सी0सी0 के 40 छात्रों ने भी भाग लिया।

whatsapp group
Related news