Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जे ) बस्तर नगर पंचायत में सात प्रत्याशी को मैदान में उतारा है

news-details

सुधीर कुमार चौहान की रिपोर्ट

बस्तर - नगर पंचायत बस्तर में छत्तीसगढ़ जनता कॉग्रेस (जे) के सुप्रीमो पार्टी व संपादक श्री अजीत जोगी एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के निर्देश अनुसार छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे ) ने नगर पंचायत में सात प्रत्याशी को मैदान में उतारा है वार्ड क्रमांक 2 से देवदास बघेल, वार्ड क्रमांक 6 से पुष्कर शुक्ला ,वार्ड क्रमांक 10 से शिवकन्या, वार्ड क्रमांक 12 से राजेश वर्मा ,वार्ड क्रमांक 13 से श्रीधर राम कश्यप ,वार्ड क्रमांक 14 मेंगेराम बघेल को मैदान में उतारा गया है छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के चुनाव प्रभारी नवीन शुक्ला सह प्रभारी शिबो कश्यप ने आज प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करवाया गया ।  पूर्व प्रत्याशी और जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोनसाय कश्यप ने नगर पंचायत बस्तर के 7 सीटों पर अपना जीत सुमित करने का दावा करते हुए हम सिर्फ 7 सीटों पर ही चुनाव लड़कर सभी 7 सीटों पर विजय हासिल करने का दावा कर रहे हैं ।साथ चुनाव प्रभारी शिबो कश्यप ने नगर पंचायत में अपने सिंबल हल जोतता हुआ किसान को वोट मांगने के लिए गली गली में 7 वार्डों में घूमकर अपना प्रत्याशी के लिए वोट माँगेगे  ।प्रचार करने के लिए पार्टी के प्रमुख अजीत जोगी के आदेश अनुसार  प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी , लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह , लोकसभा प्रभारी संतोष गुप्ता एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोनसाय कश्यप बस्तर नगर पंचायत को कमाल संभालेंगे । छत्तीसगढ़ जनता कॉग्रेस (जे)के बस्तर विधान सभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी  एवं युवा नेता देवा साहू सह प्रभारी रूप सिंह बघेल ने बस्तर नगर पंचायत जितने का  भरपूर मेहनत कर  रहे हैं ।

whatsapp group
Related news