Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

विश्व संगीत दिवस पर विशेष-रचनाकार नीलिमा मिश्रा की कलम से

आज विश्व संगीत दिवस है

संगीत केवल एक दिवसीय नहीं,पूर्णकालिक है ,शाश्वत है ,अनश्वर है ।प्रकृति के हर रुप मे संगीत है ,हर रंग मे संगीत है ।समय के हर प्रहर मे संगीत की राग रागिनियां है ।बादलों से बरसती बूंदों मे ,आसमान मे उड़ते पंछियों की चहचहाहट मे, बहती हुई नदियों की कलकल ध्वनि मे ,पहाड़ों से निकलते झरनों मे,वृक्षों के पत्तों की सरसराहट मे आप संगीत सुन सकते हैं ।कोयल की मीठी कूक मे ,बच्चों की निश्छल हंसी मे खुशियों की खिलखिलाहट ,दुख के क्रंदन मेसभी मे आप संगीत महसूस कर सकते हैं ।ईश्वर को ,जीवन के आनंद को प्राप्त करने का सबसे अच्छा माध्यम संगीत है ।मेरे घर मे छोटा सा मंदिर है।मैं जब भी वहाँ बैठकर गाती हूँ तो मुझे अलौकिक आनंद की प्राप्ति होती है अनुभूति होती है।अपने खुद से मिलने का सबसे अच्छा माध्यम संगीत है।संगीत रोम रोम खोल देता है ।शिराओं ,धमनियों में बहने लगती हैं संगीत की स्वर लहरियाँ और आत्मा का परमात्मा से मिलन कराता है संगीत ।

whatsapp group
Related news