Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज रायपुर जिला कार्यकरणी के द्वारा निशुल्क त्रिदिवसीय योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम आनंद समाज वाचनालय ब्राह्मण पारा में

news-details

"प्रांजल शुक्ला"

स्वस्थ्य समाज से स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण होगा इसी उद्देश्य को लेकर रायपुर जिला अध्यक्षा श्रीमती पदमा दीवान,उपाध्यक्ष श्रीमती मिनी पांडेय और सचिव श्रीमती सीमा दीवान ने अपने जिला के सभी सदस्यों के साथ मिलकर योग प्रशिक्षण,और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम को सतत जारी रखने का संकल्प लिया । योग प्रशिक्षिका साध्वी किरण कन्नौजे जी ने योगाभ्यास के साथ साथ योग करने के नियम श्वास पर नियंत्रण का बहुत अच्छे से अभ्यास कराया।
समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर महापौर श्री प्रमोद दुबे जी एवम रायपुर के प्रथम महिला नागरिक श्रीमती दीप्ति दुबे जी विशिष्ट अतिथि थी,अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी एवम प्रदेश नारीशक्ति प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती भारती किरण शर्मा ने किया । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने अपने उद्बबोधन में योग क्रिया के साथ साथ आचार विचार और खान पान पर भी संयम बरतने को स्वास्थ्य हेतु अति आवश्यक बताया।श्रीमती भारती किरण शर्मा ने समाज एवम राष्ट्र उत्थान हेतु संगठन द्वारा उचित पहल करने हेतु संकल्प लिया । महापौर श्री प्रमोद दुबे जी ने योग द्वारा शरीर के आंतरिक सफाई के साथ साथ शहर को भी स्वक्ष रखने की अपील किए एवम श्रीमती दीप्ति दुबे ने संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्य को सराहनीय बताया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश संयोजक श्री शैलेन्द्र रिछारिया,महासचिव श्रीमती सरिता तरुण शर्मा,सचिव श्रीमती प्रीति शुक्ला, कोषाध्यक्ष डॉ सरिता दुबे,संयुक्त सचिव श्रीमती सुनीता मिश्रा, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्री प्रकाश दीवान ,प्रदेश संगठन सचिव श्री आई पी शर्मा ,प्रदेश संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ श्री गौरव दुबे,विप्र जागरण प्रदेश संयोजक श्री मेघराज तिवारी,विप्र जागरण प्रकोष्ठ रायपुर जिला अध्यक्ष श्री सूर्यानंद मिश्रा जी,श्री प्रदीप शुक्ला जी के साथ शहर के लगभग 30 सदस्यों ने रोज कार्यक्रम में उपस्थित होकर योगाभ्यास किया। शक्ति महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती विभा शर्मा के सहयोग वन्दनीय था। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सीमा दीवान ने किया ।

whatsapp group
Related news