Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

राज्यमंत्री गुलाब कमरों के आतिथ्य में बैकुंठपुर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 संपन्न

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

संभाग स्तरीय कार्यक्रम के लिए 4 टीमों का किया गया चयन

बैकुंठपुर । सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो ने मुख्य अतिथि की आसंदी से बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि श्री कमरो ने जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी लोक कला, परंपरा और संस्कृति को सहेजने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों के विकासखंड से इसकी शुरूआत करने का निर्णय लिया गया जिसके परिपालन में जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ जिला स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 में प्रस्तुतियां दी गई। आज आयोजित इस महोत्सव में विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार सहित अन्य एवं ओपन कटैगरी थीम पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में कुल 20 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी तरह बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर के.डोमरू रेड्डी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।

प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप संभाग स्तरीय कार्यक्रम के लिए 4 टीमों का चयन किया गया है। इनमें खडगवां से विवाह थीम में नवल साय गौरा नृतक दल, बैकुण्ठपुर के खरवत से फसल कटाई थीम में शिववप्रसाद, बैकुण्ठपुर से पारंपरिक थीम में शालिनी ग्रुप एवं पटना से अन्य कैटेगरी में सुरमोहिनी नृत्य दल का चयन किया गया है। सभी चयनित टीमें अंबिकापुर में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों का भी अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया जिसमे जनप्रतिनिधि के साथ बडी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news