Updates
  1. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  2. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  3. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  4. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  5. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
slider
slider

हल्दीबाड़ी के बगनच्चा दफाई से 16.5 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

news-details

अफ़सर अली

आगे भी जारी रहेगी अवैध शराब के परिवहन व बिक्री पर चिरमिरी पुलिस की कार्यवाही

चिरमिरी । चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में चिरमिरी पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को 16 लीटर महुआ शराब के साथ घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया । दोनों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

     उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि चिरमिरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हल्दीबाड़ी के बगनच्चा दफाई के पास दो लोग बिक्री के लिए अवैध महुआ शराब का परिवहन कर रहे है जिसके बाद चिरमिरी पुलिस की टीम ने बगनच्चा दफाई के पास घेराबंदी करके 8.5 लीटर महुआ शराब ले जा रहे 40 वर्षीय अजय पटेल तथा 8 लीटर महुआ शराब ले जा रहे 50 वर्षीय कुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों के पास से कुल 16.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर लिया ।

     चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह व एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला के निर्देशन व चिरमिरी सीएसपी पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन में चिरमिरी पुलिस अवैध शराब के परिवहन व बिक्री के विरुद्ध अभियान चला रही है तथा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

     चिरमिरी पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विमलेश दुबे के साथ प्रधान आरक्षक मो. तालिब शेख, आरक्षक चंद्रसेन राजपूत, सुनील तिर्की, शाहिद मोहम्मद, पुरुषोत्तम बघेल, दिनेश उइके व नगर सैनिक रत्नेश कुमार मौजूद रहे ।

whatsapp group
Related news