Updates
  1. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  2. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  3. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  4. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
  5. अनोज गुप्ता हुवे कांग्रेस में शामिल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कराया कांग्रेस प्रवेश,कांग्रेस में घर वापसी कर अनोज ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो किया कांग्रेस प्रवेश
slider
slider

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भिलाई द्वारा "स्व. डॉ. प्रियंका रेडी" को श्रद्धांजलि दी गई एवं इस घटना का विरोध किया गया

news-details

प्रांजल शुक्ला

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई के अंतर्गत कैंप प्रखंड के बैकुंठ धाम में स्व. डॉ प्रियंका रेडी जी को श्रद्धांजलि गई दी गई, जिसे 2 दिन पूर्व हैदराबाद के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र शमशाबाद में आरोपी मोहम्मद पाशा एवं उनके साथियों द्वारा बड़ी बेरहमी से सामूहिक दुष्कर्म कर जिंदा जला दिया गया था ,,,, जिसका देश में सभी हिस्सों में विरोध जारी है,

अभी लंबे समय से षड्यंत्र के द्वारा हिंदु बहन ,बेटियो  भाइयों को निशाना बनाया जा रहा है स्व. चंदन गुप्ता , स्व. ट्विंकल, स्व. कमलेश तिवारी, एवं अनेकों हत्या एवं सामूहिक बलात्कार प्रकरण के बाद आज  फिर एक हिंदू बहन को निशाना बनाया गया | 

        विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इसका पुरजोर विरोध करता है, एवं  तमाम धार्मिक , सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से अपील करता है कि सभी एकजुट होकर इस मुद्दे पर सरकार पर दबाव बनाकर किसी कड़े कानून को पास कराया जाए , जिसमें मौत की सजा हो |

         यह कार्यक्रम बजरंग दल भिलाई जिला संयोजक रवि निगम जी के मार्गदर्शन में  संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री कमल साव, प्रांजल शुक्ला ,बैकुंठ धाम खंड संयोजक रवि शर्मा , कैंप प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक यादव ,कैंप प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल साव  , जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन, कैंप प्रखंड सह संयोजक डोमन साहू, कैंप प्रखंड अखाड़ा प्रमुख दीपक कुमार प्रजापति ,उदय कुमार, शैलेन्द्र कुमार, आकाश चौधरी, अमन चौधरी, अनूप कुमार, सुशांत उपाध्या, प्रकाश यादव, लेखराम पटेल,अनिल कुमार, अनुज सिंह, सतीश कुमार, सूरज विश्वकर्मा, प्रिंस, देवराज रूपेश देवगन, संचित केशरी,गोविंद यादव, अमर, बार्बी, रोहित, देव, जयप्रकाश इत्यादि अनेक बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित थे |

whatsapp group
Related news