Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

पुलिस कप्तान ने कलेक्ट्रेट परिसर नामांकल स्थल का लिया जायजा।

news-details

नामांकन स्थल के बाहर तैनात  पुलिस कर्मियों को दिए सर्तकतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश।

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में निकायों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 नवम्बर से शुरू हो गई है जो 6 दिसम्बर तक चलेगी। शनिवार 30 नवम्बर को *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं  उप तहसील पिलखा विश्रामपुर के नामांकन प्रक्रिया एवं सुरक्षा प्रबंध में लगे पुलिस बल का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में स्थित नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिए। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जिले में 5 स्थानों पर कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर, एसडीएम कार्यालय प्रतापपुर, उप तहसील पिलखा (विश्रामपुर), नगर पंचायत जरही एवं उप तहसील भटगांव में होना है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा प्रबंध ड्यूटी हेतु *पुलिस अधीक्षक* ने प्रत्येक नामांकन स्थल पर पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। कलेक्ट्रेट परिसर के नामांकन स्थल पर पहुंचे *पुलिस अधीक्षक* ने तहसीलदार नंदजी पाण्डेय सहित नामांकन कार्य लगे अधिकारियों को चुनाव आयोग की गाईड लाईन के मुताबिक समस्त प्रक्रिया सम्पादित कराने के निर्देश दिए। 

*पुलिस अधीक्षक* ने अभ्यर्थी के द्वारा दाखिल किए जाने वाले नामांकन की प्रक्रिया में लगने वाले समय के बारे में कलेक्ट्रेट के नामांकन स्थल पर मौजूद तहसीलदार से जानकारी ली और नामांकन संबंधी दिशा-निर्देश के पटल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने दोनों नामांकन स्थलों के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हें सर्तकता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, रक्षित निरीक्षक सतीश धुर्वे, थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, डीएसबी प्रभारी संजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news