Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

वाह थानेदार हो तो ऐसा,,,,,,पदभार ग्रहण करते ही दूसरे दिन किया एक इन्शानियत का काम ।

news-details

नारायणपुर :- नारायणपुर थाना के अंतर्गत ग्राम  साहीडाँड़ में कई दिनों से एक विक्षिप्त पुरुष बीमारी हालात में पड़ा हुआ था, ग्रामीणों ने कई जगह संपर्क कर उसका सही पता जानने की कोशिश की पर सही पता नही चल पाया,इस विक्षिप्त पुरुष के एक पैर के एड़ी में किसी कारण वश घाव हो गया,घाव इतना गहरा है कि एडी की हड्डी दिखाई देने लगीे ,उस जख्म पर कीड़े भी लग चुका है,गांव के लोगो के द्वारा कई दिनों से 108 को फोन किया जा रहा था पर कोई न कोई बहाना विभाग के द्वारा बना कर एम्बुलेंस नही भेजा जाता था,ग्रामीणों ने नारायणपुर थाना को सूचना किया गया तत्काल नव पदस्थ थाना प्रभारी ललित कुमार नेगी ने गांव के लिए रवाना हो गए और रास्ते मे ही 108 एम्बुलेंस को काल कर बुलाया गया,थाना से फोन जाने पर 108 को इस बार कोई बहाना करते नही बना और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर कुनकुरी अस्पताल प्रभारी के द्वारा इलाज हेतु भेजा गया। थाना प्रभारी ने सामने में रहकर एम्बुलेंस स्टाफ से आदमी के जख्म को पूरी तरह साफ कराकर प्राथमिक उपचार किया गया,उसके बाद मरीज को 108 कि मदद से कुनकुरी अस्पताल भेजा गया। जब इस संबंध में थाना प्रभारी ललीत नेगी को पूछने पर कहा कि हम पुलिस वालों का कर्तव्य है ,विक्षिप्त पुरुष आखिर एक इन्शान है ओर इन्शान ही इन्शान का काम आता है, मेरा सेवा धर्म यही कहता है ,कि मनुष्य और समाज की रक्षा करें। साहीडाँड़ के उपसरपंच शम्भू सिंह के द्वारा नया वस्त्र दिया गया उसको पहना कर इलाज हेतु भेजा गया।

whatsapp group
Related news