Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

विधायक के गृह ग्राम में ग्रामीणों में भारी आक्रोश,,,,,,,ठेकेदार के द्वारा बिजली बिल घर घर न पहुंचा कर कंही भी फेंक हो जाता फरार।कई बार नाली ओर सड़क पर थोक में गिरा मिला बिजली बिल।

news-details

निरंजन मोहन्ती नारायणपुर

नारायणपुर - बिजली विभाग ने गांवों एवम सहरों में बिजली  बिल वितरण के लिए ठेकेदारी प्रथा कर दी है ठेकेदार के आदमियों द्वारा घर घर जाकर उपभोक्ताओं को बिल देना होता है पर ऐसे कई गांव है जो ठेकेदार के द्वारा घर घर न जाकर बिजली बिल को किसी दुकान या ठेले पर रख दिया जाता है गांवों में सैकड़ों उपभोक्ता है जिससे लोगों को नियमित बिल नही मिलने से उपभोक्ता भारी परेशान है,।

 

    ऐसा ही एक मामला कुनकुरी विद्युत केन्द्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोकारी का है यंहा ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के आदमियों  द्वारा घर घर जाकर उपभोक्ताओं को बिल नही दिया जा रहा है,ठेकेदार के द्वारा कंही भी किसी भी जगह बिल को थोक में छोड़ के चला जाता है, कई बार तो बिजली बिल सड़क और नाली में पड़ा हुआ मिलता है।नियमित बिल नही मिलने से उपभोक्ता कई बार बिजली बिल नही जमा कर पाते जिससे बिल नही मिलने से सर चार्ज देकर बिल राशि को जमा करना पड़ता है जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। जोकारी के सरपंच रामदेव भगत ने बताया कि बिल नियमित न मिलने की शिकायत कई बार कुनकुरी जाकर उच्च अधिकारी को किया गया पर अब तक कोई सुधार नही हुआ , आज भी ठेकेदार द्वारा  किसी भी दुकान में बिल छोड़ के चला जाता है,सरपंच ने कहा कि मैं स्वयम बिजली बिल नाली में गिरा पड़ा था जिसे उठाकर पंचयात भवन ले गया ।ठेकेदार की लाफ़रवाही की वजह से जनताओं को यंहा बहुत परेशानी हो रही है। आज का दिन ने एक जगह पर लावारिस हालत में थोक में पड़ा हुआ बिजली बिल की तस्वीर ली जिससे यह पता चलता है कि ठेकेदार के मनमानी से उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे हैं।इस संबंध में कुनकुरी में विभाग के ए ई लोकेश कुमार नामदेव से फोन पर अवगत कराया गया जिसपर उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी आपके द्वारा मिल रही है, ठेकेदार द्वारा घर घर जाकर बिल देना है न कि किसी दुकान पर ओर न ही किसी ठेले पर बिजली बिल को छोड़ देना है। इसकी जांच की जाएगी और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को तत्काल दिया जाएगा,।

       विधायक यू डी मिंज को संपर्क करने पर तत्काल अपने निज सचिव ओर अधिकारी को गृह ग्राम जोकारी पहुंचने को दिए निर्देश,ओर ठेकेदार को हटाने को कहा गया। विधायक ने कहा कि किसी भी श्थिति में जनता को परेशानी नही होनी चाहिए,ठेकेदारों का काम ही है कि बिजली बिल को घर घर तक पहुंचाएं।

whatsapp group
Related news