Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

शशि तिवारी को कांकेर आमापारा सीट से मिल रहा भरपूर सहयोग।

news-details

सूजन कोविराज की रिपोर्ट

नगर पालिका निकाय चुनावों की तारीख की घोषणा होते ही । प्रत्याशियों द्वारा चुनावो का शंखनाद सुरु हो गया है । आमापारा  से इस बार समाज सेवी श्रीमती शशि तिवारी खूब सुर्खियां बटोर रही है। आमापारा के विकास के सम्बंध में उनके द्वारा तैयार किया गया रोडमैप चर्चा का विषय बना हुआ है आज तक इस अंदाज़ में चुनाव लड़ने के बारे में किसी भी मोहल्ले से ऐसी पहल नही की गई है। शशि तिवारी 30 वर्षो से आमापारा मैब समाजसेवी के रूप में जानी जाती है । उनके इस रोडमैप में बड़े नेता अधिकारी और आम जनमानस सहयोगी बना हुआ है। इस बार अपनी दावेदारी की  आमापारा वार्ड क्रमांक 7 से पेश कर रही है। चुनावो से पहले ही उन्होंने वार्ड  के छोटे चीते कामो की सूची तैयार कर जनता में अपना नाम आगे कर दिया है। पानी, सड़क,स्वस्थ्य, सफाई की योजना के बारे में उनका अध्यन एवम उन पर अमल करने का प्लान देखकर बड़े बड़े नेता भी दांतो तले उंगलिया दबाते रह जाते हैं। कई सारी सभाओं में कई नेताओं ने उनके विकास सूची एवम सोच को सराहा है। शशि तिवारी की पहली पसनद कांग्रेस से सीट पाना है । अन्यथा वह निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है । पूरे कांकेर में नशे को लेकर बड़ा आंदोलन चलाने वाली एवम सफाई एवम स्वस्थ्या सुविधाओं के लिए कांकेर की आवाज बानी शशि तिवारी तेज तर्रार महिला के रूप में विख्यात हैं। कई बार प्रसाशन की लापरवाही से जनता को होने वाले नुकसानों ओर सीधा अधिकारियों से सँघर्ष करती नजर आ चुकी है। आमापारा शीट चुकी महिला आरक्षित है इसलिए उनकी दावेदारी प्रबल दिखाई देती है अब देखना यह है कि कांग्रेस आलाकमान इस ओर ध्यान देकर शशि तिवारी को आमापारा से टिकिट देती है या उन्हें निर्दलीय शीट से ही अपनी दावेदारी पेश करना पड़ती है । पर एक बात तय है कि शशि तिवारी की सामाजिक पकड़ के आगे हर विपक्षी पार्टी को  आमापारा वार्ड से कोई चमकता स्टार चेहरा खड़ा करना होगा।

whatsapp group
Related news