slider
slider

आईजी द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन मासूम" के 24 साइबर टिपलाइंस प्रकरणों में 9 आरोपियों को सरगुजा रेंज की पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

news-details

नदीम खान सूरजपुर

दिनांक 31/03/2023 : सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग द्वारा रेंज स्तर पर पुलिसिंग में नई तकनीकी का उपयोग एवं साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से आए दिन नई-नई कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्व्यम किया जा रहा है। इसी क्रम में वर्तमान समय में मासूम बच्चों के साथ घटित साइबर अपराधों के आरोपियों/ संदेहियो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के उद्देश्य से रेंज स्तर पर "ऑपरेशन मासूम" चलाया जा रहा है।

   हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मैटेरियल (CSAM ) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें आईजी राम गोपाल गर्ग भी छत्तीसगढ़ की तरफ से शामिल हुए थे। इस कार्यशाला में CSAM प्रचारित या स्टोर करने वाले साइबर अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु विचार विमर्श किया गया था।

उसी कड़ी में ’ऑपरेशन मासूम’ अभियान के तहत राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो से प्राप्त साइबर टीप लाइन प्रकरणों पर कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब,फेसबुक, इस्टाग्राम,ट्विटर व्हाट्सएप में नाबालिक बच्चों का अश्लील वीडियो/पॉर्नोग्राफी बनाकर अपलोड/शेयर किया जा रहा है, ऐसा घृणित अपराध करने वाले संदेही आरोपियों के विरुद्ध साइबर अपराध के तहत कार्रवाई करने के लिए रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो से प्राप्त साइबर टिप लाइन प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान *ऑपरेशन मासूम* चलाकर लगातार वैधानिक कार्रवाई करने हेतु रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है।

  इसी तारतम्य में रेंज आईजी द्वारा विगत एक सप्ताह से ऑपरेशन मासूम के तहत साइबर टिप लाईन के कुल 24 प्रकरणों में से 9 आरोपियों  संदेहीओं की पहचान करते हुए धारा 67बी आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है आईजी सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा अपने अनुभव एवं नई तकनीकी का निरंतर उपयोग करते हुए ऐसे गंभीर प्रकरणों में वांछित सफलता हासिल की गई है। इस प्रकार की गई संवेदनशील पहल पर आम जनता  द्वारा आईजी के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है।

     पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा आरोपियों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने हेतु रेंज अंतर्गत सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं। साइबर टिप लाइन के प्रकरणों की मानिटरिंग स्वयं कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर टीम लाइन प्रकरणों में ऑपरेशन मासूम के तहत संदेही एवं आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी

whatsapp group
Related news