Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन जशपुर में : रायपुर एम्स के जाने माने चिकित्सक जशपुर के मरीजों का करेंगे उपचार व परामर्श

news-details

जशपुर : जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से जशपुर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में रायपुर एम्स के जाने माने चिकित्सक अपनी सेवाएं देने जशपुर में मौजूद रहेंगे। यह मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन 28 मार्च को जशपुर के जिला चिकित्सालय में किया जाना है। 

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में स्वास्थ सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहे जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से 28 मार्च 2023 को एक बड़ा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे इस मेगा हेल्थ कैंप में सभी प्रकार के बीमारियों का उपचार व परामर्श किया जायेगा। कैंप में मरीजों का उपचार करने रायपुर एम्स के जाने माने चिकित्सक और विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देने जिला अस्पताल में मौजूद रहेंगे।मरीजों को लाने के लिए बस की भी सुविधा दी जा रही हैं।कैम्प में मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग विशेषज्ञ नाक, कान, गला, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ शामिल होगे।कैंप में मरीजों का निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। कैम्प का आयोजन प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक किया जाएगा। मेगा हेल्थ कैम्प में रायपुर एम्स के डॉक्टर आएंगे और गंभीर बीमारियों का ईलाज करेगें। 

जिला प्रशासन एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के संयुक्त प्रयास से आगामी 28 मार्च 2023 को जिला अस्पताल जशपुर में होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प के प्रचार व प्रसार में तेजी लाये जाने का निर्देश जशपुर कलेक्टर ने दिया है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में मरीज मेगा कैंप में उपस्थित होकर लाभ उठा सके कलेक्टर ने बताया कि मरीजों को विकासखंड से लाने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही हैं। ताकि मरीजों को जिला अस्पताल तक आने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सकें।

whatsapp group
Related news