Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

होली त्यौहार के दौरान हुड़दंग कर वाहन चलाने वाले 359 वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही : शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 27 वाहन चालकों का चालान कोर्ट पेश

news-details

रायपुर : राजधानी रायपुर में होली त्यौहार के दौरान हुड़दंग कर वाहन चलाने वाले 359 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है,इसमें शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 27 वाहन चालकों का चालान कोर्ट में पेश भी किया गया। जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक शराबी वाहन चालकों पर ₹10000 का अर्थदंड लगाते हुए कुल ₹ 2,70,000 का अर्थदंड किया गया है। 

विदित हो कि दिनांक 7 एवं 8 मार्च को होली पर्व के दौरान रायपुर शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु नशे की हालत में वाहन चलाने वाले एवं हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में रायपुर पुलिस द्वारा रायपुर शहर के लगभग प्रमुख 60 चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था इस दौरान रायपुर पुलिस द्वारा 359 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई एवं वाहन जप्त की गई । दिनांक 10 मार्च 2023 को जप्त वाहन चालकों का चालान काटा गया जिस पर रायपुर पुलिस द्वारा 329 वाहन चालकों पर ₹230300 समन शुल्क परिसमन किया गया एवं 27वाहन चालकों को जो शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए गए थे उनका चालान माननीय न्यायालय पेश किया जहां प्रत्येक वाहन चालको पर ₹10000 का अर्थदंड लगाते हुए कुल ₹2,70,000 अर्थदंड किया गया।

अपील :- यातायात पुलिस रायपुर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाएं यह स्वयं के लिए एवं दूसरों के लिए दुर्घटना का कारण बनता है।

whatsapp group
Related news