Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

राजा देवनानी पर लगे गंभीर आरोप अवैध रूप से पत्थरों के उत्खनन में लिप्त :सतीश यादव

news-details

सूजन कोविराज की रिपोर्ट

कांकेर में एक ओर भरतिया जनता पार्टी के सदस्य पर गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं , इस बार राजा देवनानी जो कि भरतिया जनता पार्टी कांकेर से जुड़े हैं । उनका नाम पत्थरो के अवैध रूप से उत्खनन में आ रहा है । सतीश यादव पत्रकार साथी ने खुफिया तरीके से इस मामले की पड़ताल के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है जो सीधा सीधा राजा देवनानी के एवम खनिज विभाग की सांठ गांठ से कांकेर मै निर्माणाधीन आदर्श नगर व राम नगर में प्रकृतिक संपदा का उत्खनन करने करने के आरोप लगे हैं । सतीश ने बताया कि इस विषय में उत्खनन करने वाली टीम या खनिज विभाग द्वारा आदेश पास करने के किसी भी प्रकार के साक्ष्य मौजूद नही है। किसी विरोध से बचने के लिए देवनानी द्वारा नीले पर्दे लगाकर भी पत्थरो का उत्खनन किया जा रहा है। ऐसे में खनिज अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित करने पर भी वह आंखों में पट्टी बांध कर मामले पर कार्यवाही नही कर रहे हैं। कही न कही इसमे भरतिया जनता पार्टी का दवाब एवम खनिज अधिकारी की संलिप्तता साफ दिखाई दे रही है। राजा देवनानी किस अधिकार से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं वह भी बिना आदेश या पत्र के अगर राजन देवनानी के पास सरकारी आदेश हैं तो दिखाए मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए सामने आए। मामले को तूल देने कलेक्टर कांकेर के  संज्ञान में भी इस मामले को लाया गया है। ऐसे में राजा देवनानी पर कार्यवाही किया जाना चिएएबोर इस वर्कर का अवैध उत्खनन रोक जाना चाहिए।  संजय यादव द्वारा कुछ समजसेवी दलों और एवम मजदूर कांग्रेस द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ मोर्चा खोलने एवम आंदोलन की चेतवानी दी जा रही है। इस प्रकार का कृत्य  बीजेपी की ख्याति को नुकशान पहुंचा सकता है एवम निगम चुनावो के मौके पर  विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल सकता है।

whatsapp group
Related news