Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

समूचे विश्व के राम भक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय से अभिभूत है : विकास तिवारी

news-details

राम काज करने को आतुर रहते हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

महेश देवांगन

रायपुर/21 नवंबर 2019। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट द्वारा रामपथ गमन के पचहत्तर स्थानों में से आठ स्थानों का चयन करके उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय से समूचे विश्व के राम भक्तों में हर्षोउल्लास व्याप्त हो गया है।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रथम चरण में राम वनपथ गमन के सीतामढ़ी हर चौका कोरिया,रामगढ़ सरगुजा,शिवरीनारायण जांजगीर चांपा, तुरतुरिया बलौदाबाजार-भाटापारा, चंद्रपुरी रायपुर, राजिम गरियाबंद,सिहावा (सप्त ऋषि आश्रम) धमतरी एवं जगदलपुर बस्तर को चयनित किया गया है।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सही अर्थों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के पथ में चलने वाले भक्तों में से हैं जो बिना आडंबर के राम काज को प्रतिपादित करते है और जिन्होंने अपने अल्प समय के सरकार के कार्यकाल में ही भगवान राम के ननिहाल कौशल प्रदेश छत्तीसगढ़ को समूचे विश्व पटल पर उकेरने का पुनीत काम किया है। भगवान राम की माता कौशल्या देवी का जन्म स्थल इसी छत्तीसगढ़ प्रदेश जिसे सनातन काल में कौशल प्रदेश के नाम से जाना जाता था को माना गया है और भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास में से लगभग 10 वर्ष इसी छत्तीसगढ़ की धरा पर गुजरे हैं।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदैव राम काज करने के लिए हमेशा आतुर रहते हैं चाहे वह कौशल्या के राम रामलीला मंचन का भव्य कार्यक्रम हो अथवा माता कौशल्या की जन्म तिथि घोषित होने के पश्चात कौशल्या जयंती मनाने की पुनीत घोषणा हो। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इन सभी निर्णय से समूचे विश्व के राम भक्तों में प्रसन्नता व्याप्त हो गई है।

whatsapp group
Related news