Updates
  1. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  2. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  3. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  4. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  5. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
slider
slider

जिला प्रशासन की टीम अवैध धान पर निरंतर कर रही कार्यवाही अब तक किये गये 5691 बोरा धान लगभग 2280.40 क्विंटल जप्त

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 21 नवम्बर 2019/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर जिले मे अवैध धान को लेकर निरंतर कार्यवाही जारी है प्रशासन की संयुक्त टीम अलग-अलग विकासखण्डों में अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध अवैध परिवहन व भण्डारण पर दबिश देकर पकड़ने में सफल हो रही है। उक्त संबंध मंे संयुक्त जांच टीम के द्वारा अबतक की गई कार्यवाही में कुल 18 प्रकरण दर्ज कर 5691 बोरी लगभग 2280.40 क्विंटल धान जप्त किया गया है। निरंतर हो रही इन कार्यवाही में दूसरे राज्य से अवैध परिवहन करते हुए 06 वाहनों पर कार्यवाही की गई है। 

आज 21 नवम्बर 2019 को विकासखण्ड सूरजपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक खाद्य अधिकारी के द्वारा जांच करने पर ग्राम जयनगर के मामन अग्रवाल के गोदाम का छापा मारा गया जिसमें लगभग 600 बोरी अवैध धान पाया गया तथा एक ट्रक में धान आधे से ज्यादा लोड करते हुए पाया गया और मौके पर गोदाम मालिक के द्वारा वैधानिक कागजात व मण्डी शुल्क संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। इस कार्यवाही में कुल 1813 बोरी अवैध धान लगभन 725 क्विंटल परिवहन व गोदाम में रखा हुआ पाया गया उक्त अवैध धान को जप्त कर मण्डी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। 

जिले में वर्तमान समय में अवैध धान परिवहन व भण्डारण करने वालों के खिलाफ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त जांच टीम के द्वारा अलग-अलग मार्गो पर चेक पोस्ट, औचक निरीक्षण सहित प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही कर रही है। इस दौरान जिले के ऐसे स्थानीय किसान जो अपनी उपज को परिवहन के माध्यम से सुरक्षित भण्डारण के लिए ट्रेक्टर, पिकअप का उपयोग करते हैं, उन्हे किसी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर श्री सोनी के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत ने बताया है कि धान के परिवहन के समय आवश्यक दस्तावेज मंडी लाइसेंस, रसीद या ऋण पुस्तिका लेकर चलें जिससे होने वाली असुविधा से बच सकें।

whatsapp group
Related news