Updates
  1. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  2. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  3. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  4. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  5. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
slider
slider

आरोपी रमेश पिता दयाराम सिंधी निवासी सुयोग परिसर और चंद्रशेखर उर्फ चंदू पिता बाबूलाल पाटीदार निवासी धौंसवास ने मंगलवार को स्टेशन रोड थाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

रिपोर्टर:भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम। धौंसवास के युवक को सोयाबीन के पैसों के लेन-देन को लेकर धमकाने के मामले में भाजपा नेता से जुड़े सुनील सूर्या और उसके दो अन्य साथियों पर स्टेशन रोड थाने पर दर्ज प्रकरण में फरार दोनोंं साथी आरोपी रमेश पिता दयाराम सिंधी निवासी सुयोग परिसर और चंद्रशेखर उर्फ चंदू पिता बाबूलाल पाटीदार निवासी धौंसवास ने मंगलवार को स्टेशन रोड थाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। बुधवार को फिर से इन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया मुख्य आरोपी सुनील सूर्या पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वह इस समय जेल मे निरुद्ध है।

 

धौंसवास के दिलीप पाटीदार ने पुलिस को बताया कि गांव के चंद्रशेखर उर्फ चंदू पाटीदार से उसका रुपयों का लेन-देन रहता था। पूर्व में नोटबंदी के समय सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया। उसी दौरान चंदू को सारा बकाया पैसा दे दिया था। इसके बाद भी चंदू सोयाबीन के रुपयों का हिसाब करने के लिए बार-बार दबाव बनाता रहा। मैंने उससे कहा कि सारा हिसाब किया जा चुका है तो भी दबाव बनाता रहा। इसके बाद उसने पैसों के लिए बदमाशों के माध्यम से मुझ पर बनाया और मारपीट की। दोनों बदमाश सुनील सूर्या और रमेश सिंधी के साथ मिलकर डराया-धमकाया और पैसों की वसूली नहीं होने पर जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस पंजीबद्ध किया था। सूर्या पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है जबकि ये दोनों आरोपी इसके बाद से ही फरार थे।

whatsapp group
Related news