Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

चतुर्थ चरण में 11 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने किया आदर्ष गौठानो का भ्रमण ‘‘चला चली गौठान देखे-हमर गौठान, हमर योगदान‘‘

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 20 नवम्बर 2019/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा द्वारा आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को आदर्श गौठान भ्रमण हेतु रामपुर गौठान के लिए रवाना किया गया। ‘‘चला चली गौठान देखे-हमर गौठान, हमर योगदान‘‘ के तहत् जिले के विद्यालयीन युवा छात्र-छात्राओं को नरवा, गरुवा, घुरूवा और बाड़ी योजना से जोडने हेतु जिला प्रशासन द्वारा गौठान भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के तहत चतुर्थ चरण में जिले के षा0बालक उ0मा0विद्यालय सूरजपुर, शा0उ0मा0 विद्यालय अजबनगर, शा0उ0मा0 विद्यालय करवां, शा0उ0मा0 विद्यालय कन्या भैयाथान, शा0उ0मा0बालक विद्यालय भैयाथान, शा0उ0मा0कन्या विद्यालय रामानुजनगर, शा0उ0मा0 बालक विद्यालय रामानुजनगर, शा0उ0मा0 विद्यालय उमेष्वरपुर, शा0उ0मा0 विद्यालय पम्पापुर, शा0उ0मा0 विद्यालय प्रतापपुर, शा0उ0मा0 विद्यालय ओड़गी के छात्रों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायें गये भ्रमण वाहन में नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी के संरक्षण में आदर्श गौठानों का भ्रमण करवाया गया जिससे युवा नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाडी की परिकल्पना को भली-भांति समझ सके। सर्वप्रथम गौठानों में युवाओं को सहायक फोल्डर ( जिसमें पेन, पेंसिल व गौठान की जानकारी सम्मिलित है) प्रदान कर संपूण गौठान भ्रमण कराया गया, इसके पश्चात् सभी युवा छात्रों को दोपहर का भोजन कराने के बाद गौठान परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें गौठान प्रबंधन समिति के कार्यो, सामुदायिक सहभागिता, श्रमदान, गौठान हेतु आर्थिक मदद तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को धरातल पर देखकर एवं गौठानों के माध्यम से आत्मनिर्भर होते किसान, समूहों के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, गौठान परिसर को पूर्णतः पाॅलिथिन मुक्ति की ओर प्रयास जिले के विभिन्न जनकल्याणकारी परियोजनाआंे में सौर उर्जा के माध्यम से सिंचाई, जल का संरक्षण तथा संवर्धन, बाडी विकास, गोवर्धन योजना के तहत गोबर गैस, गौ काष्ठ निर्मित सामाग्रियांे, महिला समूहों के द्वारा गौठान परिसर में सींमेट पोल, फैन्सिग जाली, पयशुधन के विकास हेतु पशुआंे के स्वास्थ परीक्षण के लिये हेल्थ कार्ड का निर्माण, पषुआंे का बीमा, गौठान परिसर में चारागाह, सब्जियांे की खेती, सुन्दर एवं हरा भरा बनाने हेतु सघन वृक्षारोपण के तहत रोपित पौधे, सुराजी गौ सेवार्थ हेतु सुराजी गौ सेवा एप्प से संबधित जानकारी पाकर एवं देखकर भ्रमण दल में गये विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने कार्यो को करीब से देखा एवं जाना तथा गौठान परिसर में पौधारोपित कर प्रोत्साहित होकर गांव गंवई, गली-खोर एवं बसाहट तथा गांव के समग्र विकास हेतु एवं गौठानो में श्रमदान तथा योगदान देने का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिले के गौठानों के विकास एवं सघन निरीक्षण तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन किये जाने हेतु 11 गौठान के नोडल अधिकारी छात्रों के साथ रहे। अंत में छात्रों से भ्रमण का फिडबैक देने फार्म भराया गया।

युवा विषय पर आधारित युवाआंे को गौठान भ्रमण के दौरान गौठान परिचर्चा में भ्रमण दल के युवाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया ।

whatsapp group
Related news