Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

शहर की सफाई देखने सायकल से निकले कलेक्टर,,,, एसएलआरएम सेंटर को मिलेगा बैटरी चलित रिक्शा

news-details

 जशपुर :- कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज अलसुब्ह  नगर की साफ-सफाई व्यवस्था का मुआयना करने सायकल पर सवार होकर निकले। कलेक्टर ने सायकल से जशपुर नगर के विभिन्न चैक-चैराहों वार्डों एवं गलियों का भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का मुआयना किया। इस दौरान एसडीएम श्री दशरथ राजपूत, डीपीओ श्री अजय  शर्मा तथा सीएमओ श्री बसंत बुनकर भी उनके साथ थे।
कलेक्टर ने बालाजी टोली, मधुवनटोली, कदमटोली में साफ-सफाई व्यवस्था का  जायजा लेने के बाद कदमटोली स्थित एसएलआरएम केन्द्र पहुंचे, जहां पर शहर से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन होता है। कलेक्टर ने यहां कार्यरत स्वच्छता कर्मियों से बातचीत की और उनके काम-काज में सहूलियत के लिए 4 चार नग बैटरी चलित रिक्शा उपलब्ध कराने की बात कही। यहां यह उल्लेखनीय है कि एसएलआरएम सेंटर से 20 महिला स्व-सहायता समूह जुड़ी हैं। कलेक्टर ने इस मौके पर देउलबांध तालाब का मुआयना किया और मुख्यनगरपालिका अधिकारी को इसकी साफ-सफाई कराने के साथ ही इसके चारों ओर पाथवे का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बस स्टैण्ड इलाके की साफ-सफाई व्यवस्था एवं वहां स्थित रैन बसेरा आश्रय स्थल का भी मुआयना किया। आश्रय स्थल में नगरपालिका की ओर से कैटींन शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। रैन बसेरा के आस-पास बेतरतीब चाय-नास्ते के ठेलों को सुव्यवस्थित करने के भी निर्देश मुख्यनगरपालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने शान्ति नगर बाकी नदी के किनारे स्थित नगरपालिका के एसटीपी कम्पोस्ट सेंटर का भी मुआयना किया। 

whatsapp group
Related news