Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

ग्रामीणों ने मनरेगा काम को लेकर सरपंच, सचिव पर लगाया आरोप,,,,, पुराने कुँआ डबरी को पूर्ण कराकर नए हितग्राहियों का भरे फार्म। मनरेगा काम मे नही चलेगी मनमानी।

news-details

नारायणपुर :- कुनकुरी ब्लाक के ग्राम पंचयात कुरकुंगा के ग्रामीणों ने मनरेगा में हुए काम को लेकर भारी आकोर्ष देखने को मिल रहा है, ग्रामीणों ने आज के दिन को बताते हुए कहा कि सरपंच सचिव की लाफ़रवाही की वजह से एक साल से हो रहे सभी मनरेगा के काम अधूरा पड़ा हुआ है,जो काम हो चुका है वह भी गुणवक्ता विहीन है किये गए कामो को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि यंहा पिछले वर्ष 12 कुंआ निर्माण की स्वीकृति हुई थी जिसमे आज 3 कुंआ पूर्ण हुआ है 2 कुंआ का आधा पटाई का कार्य हुआ बाकी 7 कुंआ सिर्फ खोद के छोड़ दिया गया,सभी कुंआ  लगभग 2 लाख 64 हजार के आस पास का है जिसमे कन्टेजिशन राशि के नाम से 64 हजार काटा जा रहा, कई हितग्राहियों के मटेरियल सामान को वापस ले जाया गया है,वन्ही डबरी निर्माण का पूरा निर्माण कार्य भी पंचयात के द्वारा नही किया गया।ग्रामीणों ने कहा कि पहले का कुँआ काम ही अधूरा है और नए कुँआ निर्माण में   हितग्राहीयों का फार्म भरा जा रहा है,पहले का काम पूर्ण हो उसके बाद ही नए निर्माण का कार्य कराया जाए। स्थानीय निवासी शौहर अली ने बताया कि मनरेगा के  इंजीनियर को पूछने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि 2 लाख का काम होना है बाकी साठ पैंसठ हजार कँटीजेनशी राशि मे जमा होना है। स्थानीय पंच देवा ने बताया कि कुँआ के तीन को छोड़ बाकी सभी अधूरा है डबरी का सभी कार्य पूर्ण नही हुआ है,कंटीजेंसी राशि को लेकर भी हमे संदेह है,पूछे जाने पर सही जबाब नही दिया जा रहा है,आगामी पंचयात की बैठक में इस बात को सभी ग्रामीणों के द्वारा गम्भीरता से रखा जाएगा।

     जब इस संबंध में रोजगार सहायक ओर सचिव को आज के दिन ने सवाल करने पर कहा कि कुंआ ओर डबरी निर्माण का कार्य किया जा रहा है हितग्राहियों के पास पत्थर गिराया गया था कई महीनों से उनके द्वारा कार्य नही करने पर पत्थर को दूसरे हितग्राही को दिया गया ,कँटीजेनशी राशि मापक के अनुसार काटा जा रहा ।

whatsapp group
Related news