Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही नगर के एक युवा ने अपने जन्मदिन पर मरीजो को फल बाटा और किया रक्तदान जिले के लिए नई मिसाल पेश की है।

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर- आधुनिकता के दौर में सूरजपुर के युवाओं में आए दिन सामाजिक दूरी तो दिखाई देते रहते है,,,लेकिन कुछ युवा आज भी सामाजिक सहभागिता के साथ समाज मे अपनी जिम्मेदारी और दायित्व निभाने में पीछे नही रहते,,,दरअसल ऐसा ही मामला देखने को मिला शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर के छात्र शाहिद अहमद में,,जिसने आज अपनी 18 वी जन्मदिवस के साथ आगामी लोकतंत्र के पर्व में अपनी सहभागिता निभाएंगे,,, शाहिद आज अपने जन्मदिवस को बेहतर अंदाज से मनाया,,जहा जिला अस्पताल में जाकर पहले मरीजो को फल बांटे फिर अपना रक्तदान कर सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन कर युवाओ में एक संदेश दिया है,,,गौरतलब है कि शाहिद मस्जिदपारा सूरजपुर के निवासी है,,,जिसके परिजन और मित्र शाहिद के 18 वे सालगिरह को मनाने के अंदाज से बेहद खुश है,,,और लोग तारीफ करते हुए बधाई देते नजर आ रहे है,,,

whatsapp group
Related news