Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

राजनांदगाव/कवर्धा/रायपुर- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सौपेंगे ज्ञापन -छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के समस्त विधायकों को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगो से अवगत कराएँगे और याद दिलाएंगे

news-details

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर दुर्ग संभाग के सभी विधायकों को 30 नवम्बर 2019 तक ज्ञापन सौपेंगे और अपनी मांगो को सरकार  को याद दिलाएंगे।

मांग को लेकर संभाग के सभी विधायक को सौपेंगे ज्ञापन-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन

 

छ ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता ने बताया है कि 30 नवम्बर तक दुर्ग संभाग के सभी विधायक को प्रांतीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष ,ब्लॉक अध्यक्ष सहित जिला ब्लॉक के पदाधिकारियो एवं शिक्षक साथियो के उपस्थिति में  मध्यप्रदेश के तरह एवं पूर्व में जारी क्रमोन्नति आदेश तथा पूर्व में सेवा अवधि को आधार मानते हुए क्रमोन्नति,दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत को सीधी भर्ती के पूर्व संविलयन, पूर्व में दिए गए समयमान वेतन को आधार मानते नए एल पी सी के आधार पर वेतन निर्धारण, करने सहित पुरानी पेंशन बहाली  को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

 

इन कार्यक्रमों को परिणाममूलक बनाने के लिये कार्यक्रम एवं मांगे निम्नानुसार तय किया गया है 

प्रमुख मांग:-

सम्पूर्ण संविलियन:- जनघोषणा पत्र में उल्लेखित 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का सम्पूर्ण संविलियन आदेश जारी किया जावे।

 

क्रमोन्नति:– जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है कि 1998 से नियुक्त जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है, उन्हें क्रमोन्नति दिया जायेगा।अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया जावे।

 

पदोन्नति:– प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे।

 

पुरानी पेंशन:– पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम प्रावधान बनाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया जावे।

 

वेतन विसंगति: – सहायक शिक्षक पंचायत/न. नि./एल.बी. व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है, अतः वेतन विसंगति को दूर करने व्याख्याता, शिक्षक के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षकों का वेतनमान निर्धारित किया जावे।

अनुकम्पा नियुक्ति: – पं/न नि में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्तें शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने के बाद विभागीय डीएड/टेट प्रक्रिया कराया जावे।

लंबित एरियर्स:-पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान,निम्न से उच्च पद,डी ए,मेडिकल अवकाश आदि स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती किया जावे।

उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने दी।

whatsapp group
Related news