Updates
  1. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  2. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
  3. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रेक्टर चलाते नजर आए स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
  4. रिश्ते को शर्मसार करने का मामला पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले बेटे को किया गिरफ्तार।
  5. रविवार शाम जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में सप्तमी पूजा के अवसर पर भारी संख्या में जुटे श्रद्धालु , ढोल मंजीरा के साथ निकाली गई माता भगवती जी का डोला।
slider
slider

माटीपुत्र युवा हृदय सम्राट स्व.दिलीप सिंह जूदेव प्रतिमा का अनावरण 19 को,दलगत राजनीति से हट कर विभिन्न दल के नेतागण होंगे कार्यक्रम में शामिल

news-details

 


निरंजन मोहंती(प्रतिनिधि)

नारायणपुर- माटीपुत्र युवा हृदय सम्राट स्व.दिलीप सिंह जूदेव प्रतिमा का अनावरण 19 नवंबर को कुनकुरी में किया जा रहा है,इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी है कि कार्यक्रम में विभिन्न दल के नेतागण दलगत राजनीति की भावना छोड़ शरीक भी हो रहे हैं।

ज्ञात हो की स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव न सिर्फ जिलवासियों के दिलों में आज भी बसे हुवे हैं बल्कि देश विदेश में अपनी विशेष पहचान बना भाजपा का स्तम्भ छत्तीसगढ़ में खड़ा भी कर चुके हैं।छत्तीसगढ़ में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपने मूछों पर दांव लगा चुके थे और उस समय भाजपा को भारी बहुमत दिला कर सरकार बनाने में इनकी अहम भूमिका रही ।अपने राजनितिक सफर में संगठन के प्रमुख पदों का दायित्व निभाते हुवे न सिर्फ राज्य बल्कि केंद्र की भी राजनीति में अपनी विशेष पहचान बनाई थी और केंद्रीय मंत्री के पद का भी निर्वाहन किया था।स्व.दिलीप सिंह जूदेव इस कारण भी सबसे ज्यादा मशहूर हुवे थे की वे दलगत राजनीति से हट सभी दलों,धर्म व समुदायों से जुड़ उनके सुख दुख में शामिल रहते थे। 14 अगस्त 2013 को दिल्ली के वेदांता अस्पताल में उनकी आकस्मिक मौत हुई थी,जिसके बाद राज्यवासियों ने नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया, स्व.जूदेव से जिलावासी आत्मीयता से जुड़े हुवे थे इस कारण उनकी कमी सदैव ही यहाँ के लोगों को महसूस होती है,स्व.जूदेव सदैव लोगों के बीच जीवंत रहे इस क्रम में यहाँ के लोगों द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित किये जाने का मांग कई बार किया गया।जिसके बाद उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रतिमा स्थापना का घोषणा कर दिया लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी अनावरण प्रक्रिया अधूरा था,मगर अब यह अटकलें अब ख़त्म हो गयी है,19 नवंबर को स्व.कुमार दिलीप सिंह जुदेव की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है,जिसकी सभी व्यापक तैयारी नगरपंचायत कुनकुरी व प्रशासन की तरफ से किया गया है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह मौजूद रहेंगी,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती गोमती साय करेंगी।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक यूडी मिंज,पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार राय, लघुवनोपज संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष भरत साय तथा पूर्व विधायक रोहित साय सहित नगरपंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षद व एल्डरमेन मौजूद रहेंगे।इस कार्यक्रम की विशेषता यह भी रहेगी की इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेतागण भी एक मंच पर मौजूद रहेंगे।

whatsapp group
Related news