Updates
  1. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  2. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  3. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  4. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
  5. अनोज गुप्ता हुवे कांग्रेस में शामिल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कराया कांग्रेस प्रवेश,कांग्रेस में घर वापसी कर अनोज ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो किया कांग्रेस प्रवेश
slider
slider

गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे मुस्कान अभियान को दिन-बदिन मिल रही बड़ी सफलता

news-details

अभियान मुस्कान का दूसरा चरण मनोरा में,कई दानदाताओं का मिल रहा है सहयोग

मनोरा/जशपुरनगर:- गरीबएवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे मुस्कान अभियान को दिन-बदिन सफलता मिलती जा रही है. जिसका परिणाम अब दिखने लगा है, कई समाजसेवी संगठन व दानदाता इस अभियान से जुड़ते चले जा रहे हैं. इस अभियान का दूसरा चरण शनिवार को मनोरा ब्लॉक के हर्रापाठ में आयोजित किया गया. आज गर्म कपड़ों के अलावा बच्चों को स्कूली बैग व सीस पेन्सिल भी प्रदान किया गया. जिसको पाकर पहाड़ी कोरवाओं के बच्चों ने खुशी से अपनी संस्कृति व परंपरा के अनुसार झूमने लगे वह नाच व गाकर टीचर्स एसोसिएशन को धन्यवाद ज्ञापित किये.

     स्कूली बच्चों के लिए बैग पत्थलगांव विकासखंड के घरजिंयाबथान के शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा भिजवाई गई थी.

तथा राधा-कृष्ण ज्वेलर्स पत्थलगांव एवं शिक्षिका उषा अग्रवाल के द्वारा कंबल दी गई थी. मारवाड़ी भोजनालय पत्थलगांव से शर्मा जी भी कपड़ा भिजवाए गए थे. श्यामलाल साहू, विनय इंदवार, चंदना दास, अशेष बहादुर सिंह, कुलदीप लकड़ा, रीना साहू, गायत्री शर्मा, मनीराम थारिया के द्वारा बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार के वस्त्र तथा ठंड से बचने हेतु कपड़े भिजवाया गया था. जिसे टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सुदूर वनांचल जाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया और भविष्य में भी जरूरतमंदों तक टीचर्स एसोसिएशन पहुँचने का प्रयास करेगा.

       आज के इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, लिलाम्बर यादव, नित्यानंद यादव, मनोरा से मुनेश्वर यादव, रूपनारायण सिंह, उजित चौहान, जगमोहन जातक मौजूद रहे.

whatsapp group
Related news