Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

किसान और कर्मचारियों के कल्याण पर टिका है कांग्रेस का जन घोषणा पत्र…,

news-details

छत्तीसगढ़ में विगत १८ सालों में अजीत जोगी और रमन सिंह ने जन आकांक्षाओ को ताक पर रख कर काम किया है परिणाम स्वरूप प्रदेश में किसान और शासकीय कर्मचारी व्यथित रहा है १४०० किसानों ने रमन राज में आत्महत्यायें की हैं वहीं कर्मचारी संगठन लगातार हड़ताल कर रहे है रायपुर के मंत्रालय तक में जहाँ से सरकार चलती है वहाँ ताला बंदी हो गई तो शेष राज्य में प्रशासनिक विफलता की कोई और मिसाल क्या दी जाये..,

कांग्रेस के जारी हुए घोषणा पत्र पर टिप्पणी करने से पहले यह लिखा जाना व्यावहारिक होगा कि किसान के लिये रमन सरकार की नीति और नीयत दोनों ही विध्वंशकारी रहे हैं हाल ये है कि किसान का लागत मूल्य तक नहीं निकल पाता है यह राज्य की नीतियों की विफलता है वहीं कर्मचारियों से किए गये वादे पूरे नहीं किये गये रमन सरकार कुछ चुनिंदा और भ्रष्ट आई॰ए.एस.अधिकारियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है इससे स्थिति अराजक बन पड़ी है किसी सरकार को विफलता के मानक की कसौटी पर परखा जाये तो रमन सिंह दुर्भाग्य पूर्ण तौर पर उसमें खरे उतरेंगे..,

कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किसान को सहारा दिया गया है और वही कहने का साहस किया गया है जो सरकार पूरा कर सकती है किसान की दशा यह है कि उसकी उपज का लागत मूल्य तक नहीं निकल पाता है कांग्रेस के घोषणा पत्र पर समर्थन मूल्य की बात पर अमल हो तो कृषि कर्म की तस्वीर बदलेगी,किसानों की तक़दीर बदलेगी..,

वहीं कर्मचारियों के हेतु तृतीय और चतुर्थ वर्गीय शासकीय कर्मचारियों के लिये क्रमोन्नति,पदोन्नति और चार स्तरीय उच्च्तर वेतन मान,out sourcing पर रोक,अनियमित,संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति और शिक्षा कर्मियों को दो वर्ष के प्रोविजन पीरियड के बाद नियमित शिक्षक बनाये जाने के प्रावधान व्यावहारिक हैं,वहीं पुलिस कल्याण कोष को शासकीय अनुदान दिये जाने की घोषणा भी सराहनीय है..,

विकास का रमन मॉडयूल छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से विफल रहा है वह पूँजीपतियों के लिये लाभकारी रहा है और मज़दूर किसान कर्मचारियों के हितों के हेतु उदासीन रहा है..,

whatsapp group
Related news