Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

छत्तीसगढ़ के मॉडल अक्षय नायक पुणे में मिस्टर यूनिवर्स 2019 बनने के बाद पहली बार पहुंचे अपने गृहनगर सारंगढ़

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ आगमन पर परिवारजनों के साथ उनके इष्ट मित्रों ने भारतमाता चौक में उनका भव्य स्वागत कर उन्हें बधाई दी

मुंबई ऑडिशन में 27 प्रतिभागियों को पछाड़ मिस्टर यूनिवर्स के लिए हुए थे अक्षय नायक सलेक्ट

दिल्ली लखनऊ मेरठ हरियाणा जैसे बड़े शहरों के 15 प्रतिभागियों को पछाड़ बने हैं मिस्टर यूनिवर्स

सारंगढ़ - सारंगढ़ के ब्लॉक स्तर से निकले यूथ आईकॉन मिस्टर अक्षय (बंटी) नायक जिन्होंने छत्तीसगढ़ में मॉडलिंग की दुनिया में लोहा मनवाने के बाद अन्य प्रदेशों में भी मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद पहली बार अपने गृहनगर सारंगढ़ पहुंचे थे,जन्मभूमि पर कदम रखते ही सारंगढ़वासियों ने आतिशबाजियों और फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। जहाँ अक्षय नायक ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया व अपने बड़ों का आशिर्वाद लिया।वहीं उन्हे देखने सारंगढ़ नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से पहुंचे लोगों का मेला सा लग गया था। 

स्वागत के पश्चात अक्षय नायक पूरे नगर में भ्रमण करते हुए अपने घर पहुंचे। 

मीडिया कर्मियों व पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि छोटी सी जगह से भी निकल कर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने युवाओं को हमेशा अपने आप को फिट रखने तथा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहने की सलाह दी, और बताया कि इस क्षेत्र में जाने के लिए जितना खेलकूद व अपने आप को फिट रखना जरूरी है उतना ही जरूरी शिक्षा भी है।

गौरतलब हो कि सैंडी जोएल के प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित " मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स " फिनाले मॉडलिंग स्पर्धा में जहां भारत देश के कई राज्यों से सेलेक्टेड 15 प्रतिभागियों ने शिरकत की । वही छत्तीसगढ़ से पहुचे बॉम्बे में मॉडलिंग के गुण सीख रहे अक्षय कुमार नायक ने मुंबई के ऑडिशन में 27 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए उक्त मॉडीलिंग स्पर्धा के लिए एकमात्र चयनित हुए। सैंडी ज्वेल के साथ कोफाउंडर मिस्टर अश्विन के द्वारा आयोजित मॉडलिंग स्पर्धा जो कि पुणे में 3 से 6 नवंबर तक होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित हुई। जिसका कोरियोग्राफी जानी-मानी हस्ती खीरदार हुसैन जिन्होंने इंडिया फैशन वीक, लख्में व अन्य प्रोडक्शन में कोरियोग्राफी की है बतौर कोरियोग्राफी की। उक्त मॉडलिंग स्पर्धा में जाने-माने हस्ती सेलिब्रिटी डायरेक्टर्स के साथ कई गेस्ट उपस्थित हुए थे जहां अक्षय कु नायक ने टाइटल विन करते हुए मिस्टर यूनिवर्स 2019 का खिताब जीता। उन्हें कई कंपनियों की ओर से गिफ्ट हैंपर्स विनर ट्रॉफी ₹50000 फोटोशूट बॉलीवुड की वेब सीरीज में काम करने का अवसर तथा आकर्षक गिफ्ट आगंतुक अतिथियों ने प्रदान किए । ज्ञात हो कि अक्षय नायक विगत कई सालों से राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ में मॉडलिंग की दुनिया के चर्चित चेहरे के रूप में शुमार थे और कई  बार  छत्तीसगढ़ के  अलग-अलग जिलों व प्रदेश में आयोजित स्पर्धाओं में  निरंतर मिस्टर छत्तीसगढ़ का किताब  जीत कर अपनी छाप छोड़ी है और उन्होंने मॉडलिंग में ही अपने कैरियर बनाने के लिए मुंबई में इस क्षेत्र में निरंतर मेहनत और लगनशीलता से निरंतर सक्रिय रहकर अपने लक्ष्य को साधा है। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में अपने गुरुओं परिवार जन इष्ट मित्रों सभी का आशीर्वाद और सहयोग होने की बात कही।

 

whatsapp group
Related news