Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

एन एस एस शिविर के माध्यम से अपने शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक विकास करने का सुनहरा अवसर:- प्राचार्य वी पी खलखो,,,,,,ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश घर घर जाकर दें :- श्रीमती ए तिग्गा।

news-details

नारायणपुर :- चटकपुर पंचयात के ग्राम बेने में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के एन एस एस विद्यार्थियों के द्वारा 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया,इस शिविर के शुभारंभ मुख्य अथिति श्रीमती वी पी खलखो प्राचार्य बासन्ताला के कर कमलों द्वारा माता सरस्वती एवम  स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस शुभारंभ अवसर पर नारायणपुर प्राचार्य श्रीमती ए तिग्गा, ललित सोनवानी, केरकेट्टा,सरपंच, पंच, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

      इस शिविर उद्घाटन अवसर पर मुख्य अथिति ने संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में उपस्थित बच्चे इस एन एस एस के माध्यम से अपने शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक के साथ साथ अपने नेतृत्व की क्षमता का विकास करने का सुनहरा अवसर होता है ,इस योजना के माध्यम से अपने लक्ष्य को मंजिल तक ले जाने का एक सुगम मार्ग है , आप लोग गांव वाले के साथ मिलकर स्वच्छता का संदेश दे, ओर गंदगी से होने वाले नुकसान को अवगत कराएं ओर ये भी जानकारी देवें की गांव और मुहल्लों की सफाई अगर बराबर बनी रहेगी तो बीमारी कोसों दूर रहेगी,। आप लोग अनुशासन में रहकर इस योजना को सफल बनायें,अनुशासन से ही सफलता हासिल की जा सकती है,एन एस एस के प्रत्येक कार्यक्रम में आपलोग भाग लें,ओर अच्छा से अच्छा करके अपनी कला को प्रदर्शित करें। नारायणपुर प्राचार्य श्रीमती ए तिग्गा ने कहा कि सभी स्वयम सेवकों से अपील की शिविर में अनुशासन में रहकर आगे बढ़े,शिविर के माध्यम से हम अपने व्यक्तित्व को किस प्रकार बना सकते है और अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त कर सकते है यह सीखने का बहुत अच्छा अवसर शिविर के माध्यम से सीखें। ग्राम वासियों को स्वच्छता को लेकर प्रेरित करें।

    इस इकाई द्वारा प्रथम दिन से माध्यमिक शाला के प्रांगण में उग आए घास की सफाई की गई ओर साथ मे जंहा बारिश के बाद हो चुके गड्ढे को शिविरार्थीयों द्वारा भरा गया,शाम को प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे आदिवासी संस्कृति,लोक नृत्य,नाटक,देशभक्ति,एवम अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा।

whatsapp group
Related news