slider
slider

पखांजूर-मायापुर/माटोली.-1शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी.व्ही.06 में प्रत्येक वर्षो की इस वर्ष भी बाल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया !

 

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी.व्ही.06  में  प्रत्येक वर्षो की इस वर्ष भी बाल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया ! कार्यक्रम में पंडित जवाहर लाल नेहरु का पूजा अर्चना कर उनके जीवनी के संबंध में बताया गया तथा राज गीत के साथ सुभारंभ किया गया ! बाल दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में प्रधान पाठक द्वारा विस्तार पूर्वक कहा गया ! बाल दिवस में बिभिन्न कार्यक्रम हुए ।प्राथमिक वर्ग में बोरा दौड़,चम्मच दौड़,फुग्गा फोड़, जलेबी दौड़,माध्यमिक वर्ग में रंगोली प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता ,समान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बैडमिंटन चैंपियनशिप, जैसे कई प्रतियोगिता आयोजित किया गया।सभी खेलों में बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक एवं संकुल समयंवक आर,एन, बैरागी, संजीव दास,बलिराम सलाम, गणेश दास पूर्णिमापरिहार ,मिनती दास,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीदाम मंडल, एवं सफाई कर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष रतन राय दोनों ने मिलकर सभी बच्चों को प्रथम, दूसरा एवं तीसरा पुरूस्कार वितरित किया गया है ।इस अवसर पर पालकगण के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित थे !

 

 

 

 

whatsapp group
Related news