Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

सोनहत के ग्राम घुघरा में स्काउट गाइड का जिला स्तरीय तृतीय सोपान कैम्प सम्पन्न

news-details

अफ़सर अली

कैम्प में जिले के पांच विकासखंडों के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर सहित कुल 218 प्रतिभागियों ने हिस्सा

चिरमिरी । भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ कोरिया के तत्वाधान में तथा जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सोनहत विकासखंड के ग्राम घुघरा में जिला स्तरीय तृतीय सोपान कैंप का आयोजन दिनांक 9 नवंबर से 13 नवंबर तक किया गया जिसमें कोरिया के पांचो विकास खंडों से स्काउट गाइड रोवर रेंजर कुल 218 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस पांच दिवसीय कैंप में तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम अनुरूप ध्वज शिष्टाचार, पायनियरिंग, तृतीय सोपान की गांठे बनाना, प्राथमिक चिकित्सा, ब्रिज बनाना, कंपास की जानकारी, मार्च पास्ट के साथ-साथ बी.पी. सिक्स व्यायाम का अभ्यास व परीक्षण कराया गया । चौथे दिवस सभी छात्र छात्राएं एवं स्काउटर गाइडर द्वारा ग्राम के मॉडल गौठान का निरीक्षण  किया गया एवं छात्रों को गौठान की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला गया ।

रात्रि में आयोजित ग्रैंड कैम्प फायर कार्यक्रम में स्वच्छता, लोकगीत, नशाबंदी, प्रहसन व अन्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त पंकज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी, मीना देवी जनपद सदस्य, संभाग संगठन आयुक्त शैलेंद्र मिश्रा, ग्राम पंचायत घुघरा की सरपंच कौशल्या देवी, गरुड़ शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष लालमन राजवाड़े, उपसरपंच नंद कुमार राजवाडे, गाइडर विंग की श्रीमती जेरमिना एक्का, शांतनु कुर्रे, संस्था के प्राचार्य अजय कुमार ठाकुर, स्काउटर प्रशिक्षक में विनोद बेहरा, सुनील तिग्गा, वंशगोपाल, खाखा, सुनील बड़ा, राम सुमिरन कुशवाहा, के. प्रफुल्ल रेड्डी, गाइडर प्रशिक्षक शशिकला निर्मला तिग्गा, सुचेता टोप्पो, सोनम कश्यप, अंजू महंत, दिव्या सिंह, बी.वी.एन. मल्लिका, समीक्षा सिंह, सरिता चौहान और अन्य  उपस्थित रहे। इस पांच दिवसीय शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त नागेश्वर साहू जी के द्वारा किया गया कैंप में भोजन व्यवस्था विद्युत व्यवस्था आवास व्यवस्था की जवाबदारी जिला कोषाध्यक्ष रवि पांडे जी के द्वारा की गई।

whatsapp group
Related news