Updates
  1. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  2. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  3. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  4. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  5. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
slider
slider

कलेक्टर कांफ्रेस में प्राप्त निर्देशों के क्रियान्वयन हेतु जिला अधिकारियों को दिया गया लक्ष्य

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 15 नवम्बर 2019/ मुख्य सचिव छ.ग. शासन के द्वारा लिये गये कलेक्टर कांफ्रेस में दिये गये निर्देशो के परिपालन में आज 15 नवम्बर 2019 को कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में धान खरीदी, एवं नगरीय निकाय से संबंधीत चर्चाओं हेतु बैठक ली गई। बैठक में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, विपणन संघ, सहकारी संस्थाएॅ, नागरिक आपूर्ति निगम, नगरपालिका सूरजपुर के अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक में कलेक्टर ने दिसम्बर से प्रारंम्भ होने वाली धान खरीदी हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया, जिसमें बाहरी राज्यों से अवैध धान पर सख्ती से रोक लगाने हेतु निरंतर संदेहजनक स्थानों मे छापा मारकर कार्यवाही करने हेतु राजस्व, खाद्य, विपणन एवं मण्डी विभाग के अधिकारीयों की संयुक्त रूप 10 टीम बनाने निर्देशित किया गया। बनाई गई 10 टीम कलेक्टर के निर्देशानुसार बताये क्षेत्रों पर कोचियों एवं बिचैलियों पर कार्यवाही हेतु संदेहजनक स्थानों पर छापा मारेगी। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था दुरूस्त रखने निर्देश देते हुऐ बताया कि समितियों में रखे गये धान का प्रत्येक दो दिवस में भौतिक सत्यापन किया जायेगा, इस दौरान समिति में पंजी संधारण एवं स्टाॅक का संधारण नियमित होना सुनिश्चित किया जाये अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य से संदेहजनक कोचियों एवं बिचैलियों की सूचि जारी की गई है, जिसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर पर्याप्त निगरानी किया जाना है। अधिकारियों को सूचना तंत्र मजबुत करते हुए धान के अवैध परिवहन की गोपनीय सूचना प्राप्त करने एवं अवैध परिवहन होने वाले संदेहास्पद मार्गो में पर्याप्त चेक पोस्ट लगाकर जांच करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने सख्ती के साथ निर्देशित करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की धान किसी भी स्थिति में जिले मेें प्रवेश नहीं होना चाहिए। 

कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को अधिक रकबे वाले किसानों का चिंहाकन कर खेत तक जाकर जांच करने निर्देशित किया जिससे अवैध रकबे के अनुसार धान खपाने की कोशिश करने वालों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने धान खरीदी हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने निर्देशित किया जिसमें नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी को पर्याप्त गोदाम की व्यवस्था करने गोदाम का चिन्हांकन करने कहा एवं विपणन अधिकारी को शत प्रतिशत धान का उठाव समिति से ही कराने को कहा जिसके लिए मार्गो का चिन्हाकन कर कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिये। धान उठाव हेतु कटने वाला डि0ओ0 सही रूप से कटे इसे सुनिश्चित करने निर्देश देते हुए संदेह की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने मुख्य सचिव के मंशानुरूप नगरीय व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया। जिसमें साफ-सफाई के निरीक्षण करने हेतु भोर में ही अधिकारियों को निरीक्षण करने कहा जिनमें एस.डी.एम., नगरपालिका अधिकारी, तहसीलदार एवं कलेक्टर स्वयं सुबह नगरीय वार्डो का निरीक्षण करने दौरा करेगें। नगरपालिका अधिकारी को रोड की मरम्मत, चैक चैराहो का दुरूस्तीकरण करने कहा। उन्होंने सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत बनाये गये ए0पी0एल0 राशनकार्ड का तीन दीवस के भीतर पूर्ण रूप से वितरण करने निर्देश दिये। नगरीय निकायों के राजीव गांधी आश्रय, नजूल पट्टा, डायवर्सन के आवदेनों को एक सप्ताह में निराकरण करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये।

whatsapp group
Related news