Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

अमित साहू बने केडार परीक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष

news-details

पुरुषोत्तम साहू के मार्गदर्शन पर अमित साहू सारंगढ साहू समाज के भवन निर्माण के लिए 1 लाख की सहयोग राशि देते हुए कहा समाज का उत्थान ही मेरा परम कर्तव्य है।

सारंगढ - सारंगढ तहसील साहू समाज का चुनाव 24 नवंबर को है इस बीच सारंगढ़ के प्रमुख 4 ग्रमीण एवम 1 शहरी सहित 5 क्षेत्रों का चुनाव चल रहा है जिसमे पहले नगर साहू संघ का चुनाव की सफल आयोजन के बाद जिसमें चार परीक्षेत्र केडार दानसरा,गोड़म, लेन्धरा का चुनाव होना था जिसमे 14 नवंबर गुरुवार को दोपहर 1 बजे केडार रेस्ट हाउस में साहू समाज की चुनाव हुई जिसमें साहू समाज के खजरी से दीपक साहू और कोतमरा से अमित साहू के बीच चुनावी बोटिंग हुई जिसमें परिक्षेत्र में आने वाली 21 गांवों में से प्रत्येक गांव के निर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवम सचिव सहित 62 मतों की वोटिंग में अमित साहू को 47 तो वही दीपक साहू को 14 वोट मिले जिसमे अमित साहू की जीत हुई

जीसमे पुरुषोत्तम साहू जी ने कहा मै साहू समाज के निर्देशानुसार साहू समाज के उत्थान के लिए हमेसा तत्पर रहूंगा ।

केडार परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष बनते ही अमित साहू ने कहा कि ये मेरी जीत नही बल्कि हर साहू समाज की ब्यक्ति की जीत है भले ही चुनाव दीपक साहू और मेरे बीच हुई है लेकिन जीत तो साहू समाज की हुई है दीपक साहू मेरा भाई और हम मिलकर समाज के उत्त्थान में हमेशा कार्यरत रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे मार्गर्शक पुरुषोत्तम साहू सहित पूरे क्षेत्र के निर्देशानुसार कार्य करूँगा साहू समाज के लिए हर हरदम अपना कदम उठाऊंगा और हमेशा समाज के हित में कार्य करूँगा अंत मे उन्होंने कहा कि साहू समाज के सारंगढ़ साहू भवन के लिए मेरे मार्गदर्शक पिता तुल्य पुरुषोत्तम साहूजी के शुभासिस से 1 लाख रुपये मेरी ओर से भवन निर्माण के लिए अपनी सहयोग प्रदान करता हू। अंत मे प्रत्येक साहू समाज के सदस्यों की चरण स्पर्श कर आशीष प्राप्त किये।

 संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

whatsapp group
Related news