Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

लगातार चोरी की वारदात से सूरजपुर नगर के लोग दहशत में पकड़े हुए चोरों को छोड़ देती है पुलिस

news-details

कोतवाली पुलिस को अब इंतजार है कि चोर खुद आकर कहे कि चोरी मैंने की है साहब और मुझ पर कार्यवाही करे

 

शमरोज खान सूरजपुर

 

सूरजपुर    इन दिनों पुलिस की असफलता व कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है यही वजह है कि नगर  में चोरी की वारदात बहुत तेजी से बढ़ रही है पिछले कुछ महीनों में चोरों ने कई जगह पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है वहीं कई जगहों से बाइक चोरी की घटना भी सामने आई है पर अब तक इन वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल रही है इनकी असफलताओं की वजह से चोर इन के नाक के नीचे से लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को इंतजार है कि चोर खुद आकर कहे कि चोरी मैंने की है साहब और मुझ पर कार्रवाई करो ज्ञात हो कि कोतवाली थाना के अंतर्गत मस्जिदपारा नैनपुर पररी बजारपारा मानपुर नवापारा सहित चोर गिरोह सक्रिय है लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं वही सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जितने भी वारदात चोरी के हो रहे हैं जहां से थाना की दूरी बहुत कम होती है कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब 1 दर्जन से ज्यादा छोटी बड़ी चोरियां हो चुकी हैं पर पुलिस के हत्थे अब तक कोई सुराग नहीं लगा है 

नहीं लिखती है पुलिस रिपोर्ट साहब 

पिछले कुछ महीनों में छोटी-बड़ी कई चोरियां हो चुकी है जिन्हे  पुलिस ना तो पकड़ने की जहमत उठाते और इसकी शिकायत करने पर चोरी की रिपोर्ट लिखती है प्रार्थी थाना जाकर सिर्फ सूचना देते हैं जिसकी पावती तक पुलिस नहीं देती यह बोल कर पल्ला झाड़ देती है कि हम प्रयास करते हैं चोर जल्द पकड़ा जाएगा

whatsapp group
Related news